Crime

लखनऊ रेप-हत्याकांड: 1 लाख का इनामी आरोपी अजय पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Lucknow rape-murder case: 1 lakh bounty accused Ajay killed in police encounter

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में हुए मर्डर केस (लखनऊ रेप-हत्याकांड) के मुख्य आरोपी अजय कुमार द्विवेदी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। अजय पर पहले से ही 23 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, और पुलिस ने इस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। दरअसल, दो दिन पूर्व आलमबाग बस अड्डे से महिला को अगवा कर मलिहाबाद के वाजिदनगर में एक आम के बाग में ले जाया गया था, जहां उसके साथ लूटपाट और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक दिया। इस घटना से लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। ​

कैसे हुआ एनकाउंटर?

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात मलिहाबाद के देवा लॉन इलाके में आरोपी अजय के छिपे होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या था पूरा मामला?

पीड़िता वाराणसी की रहने वाली थी और दो दिन पहले लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन पर पहुंची थी। पुलिस जांच में सामने आया कि अजय ने महिला को बहला-फुसलाकर ई-रिक्शा में बैठाया और मलिहाबाद ले गया। वहां, साथी दिनेश के साथ मिलकर वाजिदनगर स्थित आम के बाग में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर नेचरसोल फाउंडेशन और जागृति का अभियान, वृक्षारोपण से आर्थिक समृद्धि का बताया मंत्र

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अजय एक शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण और रेप जैसे 23 गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि अजय पहले भी रेप के एक मामले में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसे इनामी बदमाश घोषित कर रखा था।

लापरवाही के चलते सात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें आलमबाग थाने के प्रभारी, आलमबाग चौकी प्रभारी, बस स्टैंड पर तैनात दो पुलिसकर्मी, पीआरवी कमांडर और एक कांस्टेबल शामिल हैं। प्राथमिक जांच में पाया गया कि ये पुलिसकर्मी अपराध रोकने में असफल रहे, जिसके चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

लखनऊ पुलिस ने इस एनकाउंटर के बाद अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। राजधानी में हाल के दिनों में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या

This will close in 0 seconds