National

असदुद्दीन ओवैसी को गृहमंत्री शाह ने किया फ़ोन, कहा – देर हो रही है फौरन आइए

Owaisi

द लोकतंत्र/ दिल्ली : असदुद्दीन ओवैसी को फ़ोन करके ग्रैमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने को कहा है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले के बाद, केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों को इस आतंकी घटना पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। सरकार इस बैठक के जरिए विपक्षी दलों को हमले की पूरी जानकारी देने के साथ-साथ उनके विचार और सुझाव भी प्राप्त करेगी।

इस सर्वदलीय बैठक को लेकर एक दिलचस्प मोड़ आया जब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन करके बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है। ओवैसी ने कहा, गृह मंत्री ने मुझे फोन किया और मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे दिल्ली में आयोजित होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। मैं तुरंत अपना टिकट बुक करवा रहा हूं और जल्द ही वहां पहुंच जाऊंगा।

इससे पहले, ओवैसी ने बैठक को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी, क्योंकि उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला था। ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू से बात की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि उन्हें इस महत्वपूर्ण बैठक में स्थान दिया जाए। अब, गृह मंत्री अमित शाह के फोन के बाद, यह विवाद सुलझता हुआ नजर आ रहा है।

सर्वदलीय बैठकें आमतौर पर तब बुलाई जाती हैं जब देश की सुरक्षा और एकता पर कोई बड़ा खतरा मंडराता है। 2019 के पुलवामा हमले और 2020 के भारत-चीन सीमा विवाद के समय भी ऐसी बैठकें आयोजित की गई थीं। इस बार, पहलगाम आतंकी हमले को देश की आत्मा पर हमला माना जा रहा है, और सर्वदलीय बैठक को इसे लेकर एकजुटता बनाने और रणनीतिक फैसले लेने के लिए एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds