National

अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड ने कहा पहलगाम पर हमला इस्लामिक टेररिज़्म, भारत के साथ जताई प्रतिबद्धता

US intelligence chief Tulsi Gabbard strongly condemned the Pahalgam attack, expressed commitment to stand with India

द लोकतंत्र/ दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे ‘इस्लामी आतंकवाद’ की एक और घटना करार देते हुए कहा कि यह हमला भारत और अमेरिका दोनों के लिए गंभीर खतरा है।

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर इस हमले की निंदा की थी और भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही थी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में भारत के साथ खड़े रहने की बात कही थी।​ गबार्ड ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की अपील की। गबार्ड ने कहा, “पाकिस्तान को आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह प्रदान करना बंद करना होगा, तभी दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा।

तुलसी गबार्ड ने कहा – पहलगाम इस्लामिक आतंकवादी हमला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तुलसी गबार्ड ने कहा कि हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं। उन्होंने कहा, मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं। हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं।

बता दें, गबार्ड की यह टिप्पणी भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही, गबार्ड का बयान यह भी बताता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds