द लोकतंत्र/ दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे ‘इस्लामी आतंकवाद’ की एक और घटना करार देते हुए कहा कि यह हमला भारत और अमेरिका दोनों के लिए गंभीर खतरा है।
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर इस हमले की निंदा की थी और भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही थी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में भारत के साथ खड़े रहने की बात कही थी। गबार्ड ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की अपील की। गबार्ड ने कहा, “पाकिस्तान को आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह प्रदान करना बंद करना होगा, तभी दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा।
तुलसी गबार्ड ने कहा – पहलगाम इस्लामिक आतंकवादी हमला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तुलसी गबार्ड ने कहा कि हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं। उन्होंने कहा, मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं। हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का श्रीनगर दौरा, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मिले, बोले- देश एकजुट है, हम बांटने नहीं देंगे
बता दें, गबार्ड की यह टिप्पणी भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही, गबार्ड का बयान यह भी बताता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।