द लोकतंत्र : प्यार के लिए सरहदों को पार कर लेने की कहानी पहले बहुत फ़िल्मी लगती थी। लेकिन फिल्म ग़दर के तारा सिंह ने मोहब्बत में सरहद पार करने का जो सिलसिला शुरू किया वह थम ही नहीं रहा। पाकिस्तान की सीमा हैदर की कहानी तो हर जुबान पर चढ़ गयी है। अब फेसबुक की दोस्ती में एक दो बच्चों की माँ ने सरहद पार कर लिया है।
फेसबुक से दोस्ती के बाद पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर तमाम दावे सोशल मीडिया पर गॉसिप की वजह बानी हुयी है। सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि अंजू ने पाकिस्तानी युवक से शादी कर ली है।
वहीँ, अंजू के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनके लिए अंजू मर गई है। उन्होंने कहा कि अंजू से अब उनका कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्हें शादी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। वो जो चाहे करे। वो अपने बच्चों को छोड़ कर चली गई उससे हमारा रिश्ता खत्म है। पति को तो छोड़िए जिसने अपने ही बच्चों को छोड़ दिया, उससे कोई रिश्ता कैसे हो सकता है।
कौन है अंजू जिसने मोहब्बत की खातिर भारत पाकिस्तान के बिछा नफरतों की लकीर मिटा दी ?
पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान पहुंची अंजू का बचपन माधौगढ़ तहसील के गांव कैलोर में बीता है। अंजू के पासपोर्ट में जन्म स्थान कैलोर लिखा होने के चलते अंजू के साथ यह गांव भी चर्चा में आ गया। दरअसल, कैलोर अंजू का ननिहाल है। हालाँकि अंजू के मामा का कहना है कि ईसाई धर्म में कन्वर्जन के कारण उन्होंने अंजू और उसके माता पिता से रिश्ता तोड़ लिया था।
क्या सचमुच अंजू ने कर ली है नसरुल्लाह से निकाह, या यह बातें महज अफवाह हैं :
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान गयी अंजू को लेकर तरह तरह के दावे किये जा रहे हैं। BBC में छपी खबर के मुताबिक अंजू का निकाह काजी शमरोज़ खान ने कराया है। काजी के मुताबिक उन्होंने मेहर के रूप में 10,000 रुपये और 10 तोला सोना देकर फातिमा (अंजू) का निकाह नसरुल्ला से कराया है। पाक मीडिया के हवाले से छपी खबर के मुताबिक अंजू की शादी जिला अदालत में हुई और उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है। अंजू और नसरुल्लाह को शादी के बाद पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए
बता दें, 21 जुलाई को अंजू थॉमस अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंची थीं। बताया गया कि दोनों के बीच साल 2019 में दोस्ती हुई थी। अंजू ने बाकायदा लीगल प्रक्रिया के तहत पाकिस्तान में एंट्री की है। सोशल मीडिया पर अंजू और नसरुल्लाह के तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं।