द लोकतंत्र: फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 25 वर्षीय मॉडल और मिस पुडुचेरी 2021 की विजेता सैन रेचल अब हमारे बीच नहीं रहीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैन ने आत्महत्या कर ली और रविवार को JIPMER अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
सैन के असमय निधन की खबर ने फैशन व मनोरंजन जगत को स्तब्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस और मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
रंगभेद के खिलाफ लड़ी थी बहादुर लड़ाई
सैन रेचल का असली नाम शंकर प्रिया था। उन्होंने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था और उनके पिता ने उन्हें अकेले पाला और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समाज में “गोरी त्वचा” को सुंदरता का मानक मानने के विरोध में, सैन ने अपने डार्क स्किन टोन के साथ एक नई पहचान बनाई।
उन्होंने 2019 में “मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु” और 2021 में “मिस पुडुचेरी” का खिताब जीता। मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अलग छाप छोड़ते हुए उन्होंने लंदन, जर्मनी, फ्रांस समेत कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वे महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर भी काफी मुखर थीं।
डिप्रेशन से जूझ रही थीं सैन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में सैन की शादी हुई थी, लेकिन वो डिप्रेशन से गुजर रही थीं। बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को उन्होंने अधिक मात्रा में नींद की गोलियां ले ली थीं। इसके बाद उन्हें पहले पुडुचेरी के सरकारी अस्पताल, फिर एक निजी अस्पताल और अंततः JIPMER में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने उरलैयनपेट्टई थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, और आत्महत्या की वास्तविक वजह सामने नहीं आ सकी है।
फैंस और इंडस्ट्री सदमे में
सैन रेचल के निधन से जुड़े तथ्यों को देखकर यह साफ है कि वे न केवल एक शानदार मॉडल थीं बल्कि समाज के प्रति जागरूक और मजबूत इरादों वाली महिला भी थीं। उनके यूं अचानक चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।