द लोकतंत्र: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा होता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस महीने में मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करना अत्यंत फलदायक माना गया है। क्योंकि हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्रावतार माना गया है, इसलिए सावन में उनकी आराधना करने से मानसिक और शारीरिक शक्ति के साथ-साथ शत्रु बाधा और आर्थिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।
सावन मंगलवार 2025 की तिथियां:
15 जुलाई 2025 – पहला मंगलवार
22 जुलाई 2025 – दूसरा मंगलवार
29 जुलाई 2025 – तीसरा मंगलवार
5 अगस्त 2025 – चौथा मंगलवार
कैसे करें सावन मंगलवार को हनुमान जी की पूजा?
सावन के मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर या घर पर ही श्रद्धा से पूजा करना लाभकारी होता है।
विशेष पूजा विधि:
सुबह स्नान के बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, उसमें चमेली का तेल और सिंदूर का प्रयोग करें।
गुलाब की माला और इत्र अर्पित करें।
एक दीपक जलाएं, उसमें भी चमेली के तेल का प्रयोग करें।
इसके बाद निम्न मंत्र का 11 या 21 बार जाप करें:
“ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा”
सावन मंगलवार को करें धन प्राप्ति के लिए विशेष उपाय:
मंगलवार की सुबह बड़ के पेड़ का एक पत्ता लें और उसे धोकर साफ करें।
इस पत्ते पर केसर से “श्रीराम” लिखें।
अब राम रक्षा स्तोत्र या हनुमान चालीसा का पाठ करें।
अपनी इच्छा कहें और उस पत्ते को अपने पर्स में रखें।
मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन लाभ होता है।
सावन मंगलवार का महत्व:
स्कंद पुराण के अनुसार सावन महीने में हनुमान जी की पूजा से आत्मबल बढ़ता है।
मानसिक शांति, रोग मुक्ति और मनोकामना पूर्ति होती है।
विशेषकर वे लोग जो शत्रु बाधा, रोग या भय से ग्रस्त हैं, उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना अवश्य करनी चाहिए।
नोट: यह जानकारी धर्मशास्त्र और मान्यताओं पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ या पंडित से सलाह लेना उचित रहेगा।