द लोकतंत्र : बिहार की राजधानी पटना में भरी पंचायत में बालू माफियाओं का कहर ग्रामीणों पर टूटा है। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया में एके-47 से गोलियां बरसाई गयी जिससे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गयी। बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया में किसानों की जमीन को जबरन काटकर बालू की अवैध निकासी को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत बिठाई थी जिसमें बालू माफिया ने एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
पटना में एके-47 राइफल से बरसाई गयी गोलियां
फायरिंग में एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान राम विचार राय (40 वर्ष) के रूप में की गई है। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत पर दर्जनों राउंड गोलियां चलीं। इसमें एके-47 राइफल के अलावा कई आधुनिक हथियारों का उपयोग किया गया। बालू माफियाओं के हौसले देखकर ग्रामीण दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें : मणिपुर हिंसा पीड़ितों से मिलने राहत शिविर पहुंचे INDIA गठबंधन के सांसद
वहीँ, पटना सिटी एसपी के मुताबिक अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा बालू माफियाओं को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इसके पहले भी तड़तड़ाई है एके-47 राइफल, करोड़ों का है यह काला धंधा
सोन नदी से अवैध तरीके से बालू निकालने को लेकर माफिया के दो गुटों में पहले भी तकरार हो चुकी है। अवैध बालू खनन का कारोबार करोङों का है और इसको लेकर वर्चस्व की जंग में पूर्व में भी एके-47 तड़तड़ा चुकी है। स्थानीय लोगों की माने तो बीते वर्ष सितम्बर माह में दो गुटों के बीच झाडं में एके-47 से गोलियां चली थी जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे।