Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

Yogi Adityanath

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। बीते माह जून में भी 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। ये तबादले प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में किए गए थे। आज योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। 10 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। वहीं, बरेली एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी को 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया है।

एसपी सीतापुर रहे सुशील चंद्रभान को प्रभाकर चौधरी की जगह एसएसपी बरेली की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं चक्रेश मिश्रा को सीतापुर के भेजा गया है। मिर्जापुर एसपी संतोष मिश्रा को डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम बनाया गया है। कन्नौज के एसपी कुंअर अनुपम सिंह को एसपी अमरोहा बना कर भेजा गया है। विनीत जायसवाल को चंदौली का एसपी और मिर्जापुर के नए एसपी के रूप में अभिनंदन ज्वाइन करेंगे। मोहम्मद मुस्ताक को एसपी ललितपुर और अमित कुमार आनंद को एसपी कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई है।

14 आईपीएस अफसरों के तबादले

यह भी पढ़ें : सपा प्रवक्ता मनीष सिंह बोले – मणिपुर पर पीएम मोदी की चुप्पी उनकी नाकामी बयान कर रही है

आदित्य लांगेह को एसपी जीआरपी आगरा बनाया गया है। अभिषेक अग्रवाल को एसपी सिद्धार्थनगर और कुलदीप सिंह गुनावत को एसपी संभल बनाकर भेजा गया है। वहीं चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल का तबादला कर उन्हें एसपी बांदा बनाया गया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह
DM Deoria
Local News

एफपीओ से बदलेगी गाँवो की तस्वीर, सहकार से समृद्धि की राह होगी आसान : जिलाधिकारी देवरिया

द लोकतंत्र : जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत