द लोकतंत्र / पेज थ्री : बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। 28 जुलाई को रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को आज तीन दिन पूरे हो गए है। जिसके बाद फिल्म की कमाई को लेकर नए आंकड़े सामने आ रहे हैं।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया
पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.10 करोड़ की ओपनिंग की थी। जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन 27.10 करोड़ हो गया है। वहीं फिल्म ने पहला पड़ाव यानी 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की लीड रोल वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के हिट गानों ने फैंस को अपनी ओर आकर्षित किया है। लेकिन 160 करोड़ की बजट वाली यह फिल्म अपना बजट निकाल पाती है या नहीं यह आने वाले दिनों में साफ़ हो जायेगा।
यह भी पढ़ें : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग से 4 की मौत, आरोपी RPF कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिए कारन जौहर काफी लंबे वक्त बाद निर्देशन की दुनिया में लौटे हैं। फिल्म को लेकर निर्देशक अनुराग कश्यप ने कारन जौहर की जमकर तारीफ की है। अनुराग ने कहा, एक लंबे वक्त बाद मैं मुख्यधारा की किसी हिंदी फिल्म में इतने अच्छे डायलॉग देख पा रहा हूं, जहां लोग इस तरह बात कर रहे हैं, जैसे कि वे करते हैं। फिल्म का मेरा पसंदीदा हिस्सा धर्मेंद्र और शबाना आजमी की एक तरफा प्रेम कहानी और कुलमाता जया बच्चन की की पितृसत्तात्मक खलनायकी है।