द लोकतंत्र: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा या राहु कमजोर स्थिति में हो, तो उस पर बुरी नजर (नजर दोष) का प्रभाव जल्दी पड़ता है। यह दोष व्यक्ति के जीवन में मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकता है। कई बार अचानक जीवन में परेशानियां बढ़ जाती हैं या ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिनका कोई वैज्ञानिक कारण नहीं होता तब यह नजर दोष का संकेत हो सकता है।
नजर दोष क्या होता है?
नजर दोष को आमतौर पर “बुरी नजर” कहा जाता है। धार्मिक मान्यता और ज्योतिष दोनों ही यह मानते हैं कि जब कोई व्यक्ति किसी और के सौंदर्य, संपत्ति या सफलता को ईर्ष्या या नेगेटिव सोच से देखता है, तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा उस व्यक्ति को प्रभावित करती है। इससे उसके जीवन में अचानक समस्याएं शुरू हो जाती हैं।
नजर दोष के मुख्य संकेत
हाथ-पैर के नाखून खराब होना या टूटना
यदि आपके हाथों और पैरों के नाखून बिना किसी शारीरिक कारण के कमजोर होकर टूटने लगें, तो यह नजर दोष का संकेत हो सकता है।
कौए का घर में हड्डी फेंकना
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर कौआ आपके घर में कोई हड्डी गिरा दे, तो यह बुरी नजर का बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। यह परिवार पर नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव का सूचक हो सकता है।
अचानक तनाव और बेचैनी
नजर दोष लगने पर व्यक्ति को बेवजह तनाव, घबराहट और मानसिक बेचैनी महसूस होती है। बिना कारण के सिर दर्द और चिड़चिड़ापन भी इसके लक्षण हैं।
रात को डरावने सपने आना या नींद का टूटना
रात को बार-बार नींद खुलना, डरावने सपने देखना या अजीब आवाजें सुनाई देना नजर दोष के लक्षणों में आता है। ऐसा तब होता है जब कोई नकारात्मक ऊर्जा आपको प्रभावित करती है।
नजर दोष से बचाव के उपाय
नींबू-मिर्ची टोटका: शनिवार या मंगलवार को दरवाजे पर काले धागे में पिरोकर नींबू-मिर्ची लटकाएं।
लाल मिर्च जलाएं: नजर उतारने के लिए लाल मिर्च को आग में डालकर उसकी महक फैलाएं।
काले धागे का प्रयोग: दाहिने हाथ में काले धागे को बांधें, इससे निगेटिव ऊर्जा दूर रहती है।
सात बार नजर उतारें: नमक या सरसों के दानों को सात बार उतारकर बहते पानी में बहा दें।
अगर ऊपर दिए गए लक्षण आपमें या आपके घर के किसी सदस्य में दिख रहे हैं, तो नजर दोष को हल्के में न लें। उचित ज्योतिषीय उपाय अपनाकर इससे राहत पाई जा सकती है। समय रहते पहचान कर लेना ही इसके निवारण की पहली सीढ़ी है।