द लोकतंत्र : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मीडिया और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए देश में हो रही हिंसा का जिम्मेदार ठहराया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है। राहुल ने मणिपुर में हो रही हिंसा, जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सोमवार को हुई फायरिंग और हरियाणा के नूंह हिंसा को लेकर यह ट्वीट किया है। राहुल ने लिखा कि सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है।
बीजेपी, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताकतें हिंसा की जिम्मेदार
दरअसल, देश के अलग अलग हिस्सों से हिंसा कि जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसको लेकर राहुल गाँधी ने भाजपा सरकार को घेरा है। मणिपुर बीते तीन माह से सुलग रहा है। कल, हरियाणा के नूंह जिले में भी एक धार्मिक जुलूस के दौरान अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया और कई वाहनों में आग लगा दी गई जिससे भड़की हिंसा में 5 लोग मारे गए। कई दुकानों को लूटे जाने, निजी व् सरकारी सम्पतियों को आग के हवाले करने की दर्जनों घटनाएं हो चुकी है।
2,000 रुपये के 88 फीसद नोट बैंकिंग सिस्टम में लौटे
सोमवार को ही, जयपुर एक्सप्रेस में एक आरपीएफ सिपाही के द्वारा भी कत्लेआम किया गया। इस घटना को लेकर भी अलग अलग दावे किये जा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल चेतन सिंह ने आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीणा, पालघर के नालासोपारा के अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला (48), बिहार के मधुबनी के असगर अब्बास अली (48) और सदर मोहम्मद हुसैन को मौत के घाट उतारा था और कथित रूप से सांप्रदायिक टिप्पणी भी की थी।