द लोकतंत्र : भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ज्ञानवापी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। नक़वी ने कहा कि ज्ञानवापी मामले के लिए भारत में पैदा होने वाला मुसलमान गुनाहगार नहीं है। उन्होंने कहा भारत में हिन्दू धर्मस्थलों को तोड़कर मस्जिद बनाने का काम विदेशी हमलावरों ने किया है। भारत में पैदा होने वाला मुसलमान इसके लिए दोषी बिलकुल नहीं है।
मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा – भारत में पैदा होने वाला मुसलमान गुनाहगार नहीं
पूर्व केंद्रीय कैबनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ज्ञानवापी मस्जिद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ज्ञानवापी के लिए सीएम योगी ने जो कुछ बोला मैं पूरी तरह इस मामले में उनके साथ हूं। यह कु-कृत्य विदेशी आक्रांताओं ने किया था और अब इस ऐतिहासिक गलती को ठीक करने का समय है।
नक़वी ने आगे कहा कि इस गलती के लिए भारत में पैदा होने वाला मुसलमान गुनाहगार नहीं है बल्कि वह विदेशी हमलावर जिम्मेदार हैं, जिन्होंने यहां आकर धार्मिक स्थलों पर हमले किए और लूटपाट की, जिसकी वजह से आज जो भारत के लोगों के दिल में जुल्म के जख्म हैं, उस पर जरूर मिलकर मरहम लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : बीजेपी, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मणिपुर और हरियाणा की घटनाओं के पीछे लाभ के उद्देश्य से हिंसा भड़काने की साजिश को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह की सोच रखते हैं, उनसे बड़ा बेवकूफ कोई और नहीं हो सकता। जो लोग भी इस तरह की अपराधिक हरकतें करते हैं और उसे समझते हैं कि उनको कोई फायदा होगा तो यह उनकी बेवकूफी है। सरकार को जो भी कड़े से कड़े कदम उठाने हैं वह उठा रही है और आगे भी उठाए जाएंगे।