द लोकतंत्र: किसी फिल्म के हिट होने के लिए सिर्फ बड़े स्टार्स की मौजूदगी जरूरी नहीं होती। कई बार कंटेंट और प्रजेंटेशन ही सब कुछ होता है। कन्नड़ एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिंह (Mahavatar Narasingha) ने इसे सच साबित कर दिखाया है। बिना किसी बड़े अभिनेता या स्टारकास्ट के यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है।
10 दिन में 105 करोड़ रुपये की कमाई
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस एनीमेटेड फिल्म ने महज 10 दिनों में 105 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सबको चौंका दिया है। खास बात ये है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार अब भी थमी नहीं है। हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज हुई इस फिल्म को तीनों भाषाओं में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कंटेंट ही असली हीरो है
जहां बॉलीवुड बड़े स्टार्स के सहारे फिल्में चलाने की कोशिश करता है, वहीं महावतार नरसिंह यह साबित करती है कि दर्शकों को असली मायने में अच्छी कहानी चाहिए। फिल्म की कहानी, आध्यात्मिकता और एनीमेशन क्वालिटी ने हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित किया है। यह फिल्म पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है।
म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर की ताकत
फिल्म का म्यूजिक मशहूर संगीत निर्देशक सैम सीएस ने तैयार किया है। उनका बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के भावनात्मक और एक्शन सीन को और भी गहराई देता है। यही वजह है कि फिल्म सिर्फ देखने में नहीं, सुनने में भी बेहद प्रभावशाली लगती है।
प्रजेंटेशन और विजन ने बनाया खास
हॉम्बले फिल्म्स और क्लीम एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने दिखा दिया है कि भारतीय एनीमेशन अब किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं। डायरेक्टर अश्विन कुमार की विजन और तकनीकी टीम की मेहनत साफ झलकती है।
आने वाले दिनों में क्या होगा?
चूंकि अभी तक कोई बड़ी फिल्म जैसे वॉर 2 या कुली रिलीज नहीं हुई है, ऐसे में महावतार नरसिंह को और भी ज्यादा स्क्रीन टाइम मिल सकता है, जिससे इसका कलेक्शन और बढ़ने की संभावना है।