Advertisement Carousel
National

कर्तव्य भवन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा – ये इमारत विकसित भारत की दिशा तय करेगी

PM Modi inaugurated Kartavya Bhavan, said - this building will determine the direction of developed India

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 6 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में अत्याधुनिक कर्तव्य भवन का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह भवन केवल एक सरकारी इमारत नहीं, बल्कि विकसित भारत के सपनों को साकार करने की तपोभूमि है।

कर्तव्य भवन से बनेंगी विकसित भारत की नीतियां

पीएम मोदी ने कहा, ये सिर्फ कुछ नए भवन और सामान्य इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं, बल्कि अमृतकाल में इन्हीं भवनों में विकसित भारत की नीतियां बनेंगी और राष्ट्र की दिशा तय की जाएगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियरों और श्रमिकों का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

प्रधानमंत्री ने बताया कि पहले विभिन्न मंत्रालयों को किराये पर चलाने के लिए हर साल करीब 1500 करोड़ रुपये खर्च होते थे, लेकिन कर्तव्य भवन के निर्माण से यह खर्च बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस भवन का नाम भी गहन विचार-विमर्श के बाद ‘कर्तव्य भवन’ रखा गया है, जो कर्तव्य पथ और भारतीय लोकतंत्र की मूल भावना को प्रतिबिंबित करता है।

फाइल नहीं, जनता की उम्मीद है हर दस्तावेज

प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी प्रक्रिया को लेकर जनसेवा के भाव को दोहराते हुए कहा, हमें फाइलों के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है। एक फाइल, एक शिकायत ये भले ही रोजमर्रा का हिस्सा लगे, लेकिन किसी के लिए वही एक कागज उसकी आशा और भविष्य से जुड़ा होता है। हमें समझना होगा कि प्रशासनिक दक्षता का सीधा असर आमजन के जीवन पर होता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं