द लोकतंत्र: कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गंगा स्नान के लिए गया एक व्यक्ति लौटकर आया तो उसके घर से पत्नी, बेटा, 15 लाख रुपए की नगदी और जेवर गायब थे। ये मामला शहर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित अजय सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
अजय सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी संगीता, पास में ही रहने वाले दीपक नामक युवक के साथ सोमवार को तब भाग गई, जब वह गंगा नदी में स्नान के लिए गया हुआ था। अजय के अनुसार, जब वह स्नान कर वापस लौटा तो उसे घर सूना मिला। खोजबीन के दौरान उसे मोहल्ले वालों से पता चला कि उसकी पत्नी को पड़ोस का युवक अपनी कार में बैठाकर ले गया है।
कैश, जेवर और बेटा भी ले गई
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि संगीता घर से 15 लाख रुपये की नगदी, सोने-चांदी के गहने और यहां तक कि उनका बेटा भी साथ लेकर चली गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, हालांकि अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस कर रही तलाश
थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक दीपक और महिला की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही केस दर्ज कर लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जानमाल का खतरा भी बताया
अजय सिंह ने दीपक और उसके परिवार से अपनी जान का खतरा जताते हुए पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि यह केवल चोरी या भागने का मामला नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है।
कानपुर का यह मामला एक ओर जहां वैवाहिक रिश्तों की जटिलता को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर यह कानूनी कार्रवाई और सामाजिक सुरक्षा की ज़रूरत को भी उजागर करता है। पुलिस की जांच से यह स्पष्ट होगा कि मामला प्रेम प्रसंग का है या इसके पीछे कोई और वजह छुपी है।