द लोकतंत्र: टीवी की सबसे चर्चित और चहेती बहू ‘अनुपमा’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जो उनके फैंस को चौंका सकता है। वह कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। उनकी असली ख्वाहिश एक गृहिणी बनने की थी, जो शादी के बाद एक छोटे से बंगले में ढेर सारे बच्चों और पालतू जानवरों के साथ जीवन बिताना चाहती थीं।
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं रुपाली
हाल ही में इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में रुपाली ने बताया कि उनका बचपन का सपना एक्टिंग नहीं बल्कि एक साधारण गृहिणी बनना था। वे चाहती थीं कि उनकी एक छोटी सी दुनिया हो जिसमें छह बच्चे, कुछ डॉग्स और बिल्लियाँ हों और एक छोटा सा घर हो। उनके शब्दों में, “मुझे तो गृहणी बनना था। मैं हमेशा से शादी करना चाहती थी और आधा दर्जन बच्चे पैदा करना चाहती थी।”
माता-पिता का था अलग नजरिया
रुपाली ने बताया कि उनके पिता अनिल गांगुली, जो एक जाने-माने फिल्म निर्देशक थे, चाहते थे कि वह सिंगर बने। वहीं, उनकी मां चाहती थीं कि वह जिंदगी में कुछ करें, भले ही वह एक्टिंग न हो। उनके माता-पिता का कहना था – “कुछ भी करो लेकिन जीवन में कुछ करो, सिर्फ घर पर मत बैठो।”
किस्मत ने एक्टिंग की राह पकड़ा दी
हालांकि एक्टिंग का सपना न होते हुए भी किस्मत उन्हें टीवी इंडस्ट्री में ले आई। शुरुआत में उन्होंने कुछ फिल्में और धारावाहिक किए, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘अनुपमा’ के किरदार से मिली। यह शो न केवल TRP की रेस में आगे है बल्कि सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करता रहता है।
फिल्मी परिवार से आती हैं रुपाली
रुपाली गांगुली का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ। उनके पिता अनिल गांगुली फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर थे। वहीं उनके भाई विजय गांगुली भी एक पॉपुलर कोरियोग्राफर हैं और कई हिट गानों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं।
रुपाली गांगुली की कहानी इस बात का प्रमाण है कि जीवन में हमेशा वही नहीं होता जो हम सोचते हैं। कई बार किस्मत हमें ऐसी राह दिखा देती है, जहां जाकर हम खुद को पहचानते हैं। आज भले ही उन्होंने एक गृहिणी बनने का सपना छोड़ दिया हो, लेकिन वह पूरे देश की सबसे चहेती ‘अनुपमा’ जरूर बन चुकी हैं।