द लोकतंत्र: साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक घर की दीवार गिरने से कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति का इलाज जारी है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना दोपहर के समय हुई। अचानक घर की दीवार ढहने से वहां मौजूद लोग उसके नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू किया और मलबा हटाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मृतकों की पहचान
मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। पुरुषों में 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल और 45 वर्षीय मुत्तु अली की मौत हुई। महिलाओं में 25 वर्षीय रुबीना और 25 वर्षीय डॉली की जान गई, जबकि बच्चियों में 6 वर्षीय रुखसाना और 7 वर्षीय हसीना की मौत हो गई।
घायलों का इलाज
हादसे में घायल एक व्यक्ति हाशिबुल का इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 5 घायलों को सफदरजंग अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 3 घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया था, लेकिन वहां भी सभी की जान नहीं बच सकी।
चश्मदीद का बयान
स्थानीय निवासी आनंद जायसवाल ने बताया, “हादसा बेहद दर्दनाक था। जैसे ही आवाज आई, लोग बाहर भागे और मलबा हटाना शुरू किया। ज्यादातर लोग गंभीर रूप से घायल थे और कुछ की हालत मौके पर ही नाजुक हो गई थी।”
प्रशासन और राहत कार्य
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा के लिहाज से पुराने और जर्जर मकानों का सर्वे कराया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान कमजोर इमारतों से दूर रहें।
यह हादसा एक बार फिर दिल्ली में जर्जर निर्माण और बारिश के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े करता है।