Advertisement Carousel
National

Jammu-Kashmir Cloudburst: किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटा, राहत-बचाव अभियान तेज

the loktantra

द लोकतंत्र: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती क्षेत्र में बुधवार को भीषण बादल फटने की घटना हुई, जिससे इलाके में अचानक बाढ़ आ गई। यह स्थान प्रसिद्ध मचैल माता यात्रा का शुरुआती बिंदु है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत दल रवाना कर दिया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से बादल फटने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से संपर्क किया। मंत्री ने कहा कि घटना में भारी जनहानि की आशंका है और प्रशासन तेजी से बचाव कार्य में जुट गया है।

स्थानीय विधायक का बयान
सुनील शर्मा ने कहा कि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान का आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन प्राथमिक जानकारी में बड़े पैमाने पर नुकसान की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने उपराज्यपाल से एनडीआरएफ टीम भेजने का आग्रह करने की बात कही।

उपायुक्त का अपडेट
किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने पुष्टि की कि चशोती में अचानक बाढ़ आई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। चूंकि यह इलाका मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है, इसलिए वहां लोगों की भीड़ थी, जिससे राहत कार्य में सावधानी बरती जा रही है।

उपराज्यपाल का संदेश
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने सिविल प्रशासन, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए।

मौसम विभाग की चेतावनी
श्रीनगर मौसम केंद्र ने अगले 4-6 घंटों में जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश, गरज-चमक, तेज हवाओं और हल्की से तेज बौछारों की संभावना जताई है। विशेष रूप से कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम, पुंछ, राजौरी, रियासी, उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और अचानक बाढ़ का खतरा बताया गया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लोग ढीली संरचनाओं, बिजली के खंभों, पुराने पेड़ों और संवेदनशील इलाकों से दूर रहें। साथ ही, वुलर झील, डल झील और अन्य जलाशयों में नौका विहार व अन्य जल गतिविधियों को फिलहाल स्थगित करने की सलाह दी गई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds