द लोकतंत्र: देश में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी बीच कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न केवल बीजेपी और उसके संभावित उम्मीदवारों पर सवाल उठाए, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी जमकर निशाना साधा।
बीजेपी पर तंज – “पहले तय करें उनका उम्मीदवार कौन होगा”
पवन खेड़ा ने कहा कि अभी विपक्ष पर सवाल उठाने की जरूरत नहीं है। “धनखड़ साहब का पता चला क्या, कि आजकल वो कहां हैं? सही वक्त पर हम अपने उम्मीदवार की घोषणा कर देंगे।”
उन्होंने सत्ता पक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी खुद यह तय नहीं कर पा रही है कि उनका उम्मीदवार कौन होगा। उन्होंने दावा किया कि “बीजेपी में दो-तीन अलग-अलग ग्रुप बन चुके हैं। नड्डा जी कह रहे हैं कि कब तक मुझे एक्सटेंशन में रखोगे, वहीं धनखड़ साहब गायब हैं। पहले उन्हें अपने पत्ते खोलने दीजिए, फिर हम भी अपना जवाब देंगे।”
RSS पर करारा हमला
पवन खेड़ा ने इस दौरान RSS को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने सवाल किया, “अगर संघ NGO है तो उसका सर्टिफिकेट कहां है? उनके खाते कहां हैं?”
उन्होंने आरोप लगाया कि संघ ने समाज और देश के साथ केवल नुकसान किया है। उन्होंने कहा-
पहले 25 साल मुखबिरी में बिताए,
अगले 25 साल संविधान और तिरंगे का अपमान किया,
फिर 25 साल मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज को बांटा,
और पिछले 25 साल दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के हक छीनने में लगाए।
खेड़ा ने कहा कि ऐसे NGO को जितनी जल्दी हो सके बंद हो जाना चाहिए।
इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो क्या होगा?
जब उनसे सवाल पूछा गया कि अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो क्या RSS को बैन किया जाएगा? इस पर पवन खेड़ा ने कहा कि, “हम इनको दिखाएंगे कि इनको रजिस्टर कराना पड़ेगा और तब देखेंगे कि रजिस्ट्रेशन होगा भी या नहीं।”
राजनीतिक माहौल गरमाया
खेड़ा के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी ने इसे विपक्ष की हताशा करार दिया है, वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सत्ता पक्ष खुद अपने भीतर एकजुट नहीं है और विपक्ष पर सवाल उठा रहा है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में किस दल की रणनीति सफल होती है और कौन उम्मीदवार मैदान में उतरता है।