Advertisement Carousel
Page 3

OTT Crime Series: सच्ची घटनाओं पर बनी टॉप क्राइम वेब सीरीज, देखकर कांप उठेगी रूह

the loktantra

द लोकतंत्र: आजकल लोग थिएटर की बजाय घर पर OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खासकर क्राइम वेब सीरीज (Crime Web Series) का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इनमें सस्पेंस, थ्रिल और असली घटनाओं पर आधारित कहानियां दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं उन चुनिंदा वेब सीरीज की लिस्ट जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं और जिन्हें देखने के बाद आपकी भी रूह कांप उठेगी।

दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)
यह वेब सीरीज साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित है। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। सीरीज में शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया, जिन्होंने इस केस की जांच को लीड किया था। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध यह सीरीज इमोशनल और दिल दहला देने वाली है।

    इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली (Indian Predator: The Butcher of Delhi)
    यह सीरीज कुख्यात सीरियल किलर चंद्रकांत झा की कहानी पर आधारित है। इसमें उसकी खौफनाक हत्याओं को दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध यह सीरीज बेहद डरावनी और सस्पेंस से भरी हुई है।

      द रेलवे मैन (The Railway Men)
      भोपाल गैस त्रासदी को लेकर बनी यह सीरीज दर्शकों को अंदर तक झकझोर देती है। कहानी एक पत्रकार की पड़ताल से शुरू होती है, जो गैस लीकेज से पहले हुई एक रहस्यमयी मौत की जांच करता है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज में मानवीय संवेदनाओं और त्रासदी को बखूबी दिखाया गया है।

        भौकाल (Bhaukaal)
        यह सीरीज आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा की असल जिंदगी से प्रेरित है, जिन्होंने मुजफ्फरनगर में अपराध की जड़ों को खत्म किया था। मोहित रैना का दमदार अभिनय और भरपूर एक्शन इस सीरीज को खास बनाता है। इसे एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।

        मुंबई डायरीज (Mumbai Diaries 26/11)
        यह सीरीज 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर आधारित है। इसमें डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ की उस जद्दोजहद को दिखाया गया है, जब शहर दहशत में था। अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद इस सीरीज में मोहित रैना और कोंकोणा सेन शर्मा की एक्टिंग बेहतरीन है।

            अगर आप क्राइम और थ्रिल से जुड़ी कहानियां पसंद करते हैं, तो ये OTT Crime Series आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं। असली घटनाओं पर आधारित होने के कारण इनकी कहानियां और भी ज्यादा असर छोड़ती हैं।

            Uma Pathak

            Uma Pathak

            About Author

            उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

            Leave a comment

            Your email address will not be published. Required fields are marked *

            You may also like

            Bollywood blockbusters
            Page 3

            बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

            द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
            arshi-khan
            Page 3

            देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

            द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक

            This will close in 0 seconds