Advertisement Carousel
National

Dahi Handi 2025: जोगेश्वरी गोविंदा पथक ने ठाणे में 10 मंजिला ह्यूमन पिरामिड बनाकर रचा विश्व रिकॉर्ड

the loktantra

द लोकतंंत्र: देशभर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है और इसके साथ ही महाराष्ट्र में दही हांडी प्रतियोगिताओं की धूम है। इस बार ठाणे में आयोजित संस्कृति दही हांडी उत्सव में जोगेश्वरी के कोकण नगर गोविंदा पथक ने नया इतिहास रच दिया। इस टीम ने 10 मंजिला ह्यूमन पिरामिड बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। यह 2025 का पहला 10-मंजिला पिरामिड है, जिसने पूरे महाराष्ट्र का गौरव बढ़ाया।

पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले जोगेश्वरी के ही जय जवान मित्र मंडल गोविंदा पथक ने लगातार पांच वर्षों तक 9 मंजिला ह्यूमन पिरामिड बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लेकिन इस बार कोकण नगर पथक ने 10 मंजिला पिरामिड बनाकर न सिर्फ नया कीर्तिमान स्थापित किया, बल्कि अपने क्षेत्र का दबदबा भी कायम रखा।

ठाणे में मंत्री प्रताप सरनाईक के कार्यक्रम में बना रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड ठाणे में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक द्वारा आयोजित संस्कृति दही हांडी कार्यक्रम के दौरान बना। इस मौके पर हजारों की भीड़ गवाह बनी। मंत्री ने गोविंदा पथक की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा, “यह सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि अनुशासन, एकाग्रता और टीमवर्क का प्रतीक है।”

चार एक्का का अद्भुत कारनामा
इस बार की प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह रही कि टीम ने न सिर्फ 10 मंजिला पिरामिड बनाया, बल्कि ‘चार एक्का’ भी सफलतापूर्वक खड़ा किया। यानी एक के ऊपर एक चार गोविंदाओं को संतुलित करके खड़ा करना। यह अद्भुत नजारा देख दर्शक रोमांचित हो उठे।

वर्ली में आदित्य ठाकरे भी सक्रिय
उधर मुंबई के वर्ली इलाके में भी दही हांडी पर्व पूरे उत्साह से मनाया गया। यहां स्थानीय विधायक आदित्य ठाकरे कई आयोजनों में शामिल हुए और गोविंदा पथकों को प्रोत्साहित किया। वे NM जोशी मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे और टीमों को सलामी देने के साथ-साथ पुरस्कार वितरण किया।

एक ऐतिहासिक पल
जन्माष्टमी 2025 का यह अवसर इसलिए भी यादगार बन गया क्योंकि पहली बार महाराष्ट्र में 10 मंजिला ह्यूमन पिरामिड बन पाया। यह उपलब्धि गोविंदा पथक की मेहनत और संगठन क्षमता का परिणाम है, जिसने न सिर्फ मुंबई और ठाणे बल्कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds