द लोकतंत्र: बिहार की सियासत इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा को लेकर गरमा गई है। शनिवार, 17 अगस्त 2025 को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सासाराम में इस यात्रा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “चोरों को हटाइए और बीजेपी को भगाइए। किसी भी कीमत पर वोटों की चोरी करने वाली बीजेपी को आने नहीं देना है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और खरगे जी सभी एकजुट होकर बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे।”
लालू यादव ने अपने चुटीले अंदाज़ में कहा, “लागल-लागल झुलनिया में धक्का… बलम लेके चलो कलकत्ता।” उन्होंने इस गाने के जरिए यह संदेश दिया कि विपक्ष बीजेपी को ऐसा धक्का देगा कि वह बहुत दूर चली जाएगी।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग (EC) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में “जादू से 1 करोड़ नए वोटर बना दिए गए”, जिनके ज्यादातर वोट बीजेपी गठबंधन को मिले। राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग विपक्ष से एफिडेविट मांगता है लेकिन बीजेपी से नहीं। उन्होंने कहा, “हमने CCTV और वीडियोग्राफी की मांग की थी लेकिन मना कर दिया गया। वोट काटकर बिहार में चुनाव चोरी की तैयारी की जा रही है।”
तेजस्वी यादव का समर्थन
इस दौरान आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहारियों को लगातार “चूना” लगाया जा रहा है। तेजस्वी ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और कहा कि लोकसभा में पीएम मोदी और उनकी सरकार की नाक में दम करने वाले विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं।
क्या है वोटर अधिकार यात्रा?
कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के मुताबिक यह यात्रा बिहार में हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ निकाली जा रही है। विपक्ष का दावा है कि इस प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में हेरफेर हुआ है और लाखों वोट काट दिए गए हैं।
यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 16 दिनों तक चलेगी और करीब 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान विपक्षी नेता बिहार के 20 से अधिक जिलों की जनता से सीधे जुड़ेंगे। चूंकि बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यह यात्रा राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है।