द लोकतंत्र: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के लंबे वीकेंड पर रिलीज हुईं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर ‘War 2’ तथा सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की ‘Coolie’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करने के बाद अब संघर्ष करती नजर आ रही हैं। दोनों फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड में धुआंधार कलेक्शन किया, लेकिन पहले सोमवार को इनके कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई।
वॉर 2 का मंडे टेस्ट
‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 52 करोड़ की कमाई की और शुक्रवार को 57.35 करोड़ तक पहुंच गई थी। लेकिन रविवार आते-आते फिल्म का कलेक्शन घटकर 32 करोड़ पर आ गया। 4 दिनों के वीकेंड में फिल्म ने 174 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे। लेकिन सोमवार को इसका कलेक्शन तेजी से गिरा और सिर्फ 8.4 करोड़ रुपये ही कमा पाई।
हिंदी वर्जन, जो अब तक फिल्म की रीढ़ साबित हो रहा था, संडे को 26.5 करोड़ कमा पाया लेकिन सोमवार को सिर्फ 7 करोड़ तक सिमट गया। तेलुगू वर्जन का हाल और बुरा रहा। रविवार को 5.25 करोड़ कमाने वाला यह वर्जन सोमवार को केवल 1.25 करोड़ तक गिर गया। अब फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 2019 की ‘War’ (318 करोड़) तक पहुंचना बेहद मुश्किल लग रहा है।
कुली का बॉक्स ऑफिस हाल
रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 से बेहतर प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाका किया था। दूसरे दिन भी कलेक्शन 50 करोड़ से ज्यादा रहा, हालांकि रविवार को यह 35 करोड़ तक गिर गया।
सोमवार को ‘कुली’ ने 12 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमाए। तमिल वर्जन का कलेक्शन रविवार को 23.3 करोड़ था जो सोमवार को घटकर 8 करोड़ रह गया। हिंदी वर्जन ने भी रविवार को 4.75 करोड़ से गिरकर सोमवार को 1.75 करोड़ ही कमाए। कुल मिलाकर 5 दिनों में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 206 करोड़ से ज्यादा हो चुका है।
महावतार नरसिम्हा का दबदबा बरकरार
इसी बीच एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ चौथे हफ्ते में भी मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर टिके हुए है। सिर्फ हिंदी में ही यह फिल्म अब तक 141 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। चौथे वीकेंड पर भी इसने 22 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और सोमवार को भी 2.1 करोड़ का बिजनेस किया।
जहां ‘कुली’ रजनीकांत के स्टारडम और ओवरसीज मार्केट की वजह से हिट होने की राह पर है, वहीं ‘वॉर 2’ की हालत चिंताजनक हो गई है। 400 करोड़ बजट में बनी यह फिल्म अपने खर्च तक निकालने के लिए जूझती दिख रही है और यह स्पाई यूनिवर्स की पहली फ्लॉप बनने के खतरे में है।