Advertisement Carousel
Crime Local News

Ahmedabad School Murder Case: 10वीं क्लास के छात्र नयन की हत्या से मचा बवाल, गुस्साए परिजनों ने स्कूल में की तोड़फोड़

the loktantra

द लोकतंत्र: गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है। खोखरा इलाके के एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास के छात्र नयन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी नौवीं कक्षा का छात्र है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोनों छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने नयन पर चाकू से हमला कर दिया। नयन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों और अभिभावकों का गुस्सा फूटा
नयन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया। बुधवार सुबह बड़ी संख्या में अभिभावक, सिंधी समुदाय के लोग और हिंदू संगठन स्कूल पहुंच गए। देखते ही देखते भीड़ ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया। कई बसों और स्कूल प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया।

गुस्साई भीड़ ने स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए और प्रिंसिपल व मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुछ लोगों ने स्कूल कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की।

पुलिस की तैनाती और जांच
स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जेसीपी और डीसीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की।

पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उस पर जुवेनाइल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

झगड़े की वजह पर विवाद
कुछ चश्मदीदों और परिजनों ने बताया कि विवाद नॉनवेज खाने को लेकर हुआ था, जिसके बाद दोनों छात्रों के बीच कहासुनी बढ़ी और घटना ने खतरनाक रूप ले लिया।

फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि असली वजह सामने आ सके। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि स्कूल प्रबंधन ने विवाद को रोकने के लिए समय पर कदम क्यों नहीं उठाए।

साम्प्रदायिक तनाव की आशंका
इस घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इसलिए पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या

This will close in 0 seconds