द लोकतंत्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी बेबाक राय और स्पष्ट विचारों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना क्रश बताया था। इस बयान के बाद से स्वरा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं।
ट्रोलिंग के बीच बदला बायो
ट्रोलिंग से बेफिक्र स्वरा भास्कर ने अब अपनी X (पहले ट्विटर) प्रोफाइल के बायो में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने लिखा है, “गर्ल क्रश अभिवक्ता, पार्ट टाइम एक्टर, फुल टाइम ट्विटर पेस्ट, हलचल मचाने की रानी, सर्वनाश के रास्ते में शॉपिंग कर रही हूं. फिलिस्तीन को आजाद करो।”
स्वरा ने इस बदलाव के जरिए ट्रोलर्स को यह संदेश दिया है कि उन्हें लोगों की आलोचनाओं की परवाह नहीं है।
गर्ल क्रश पर स्वरा का जवाब
स्वरा ने एक और पोस्ट कर यह भी समझाया कि “गर्ल क्रश” का अर्थ क्या है। उन्होंने बताया कि यह शब्द उन लोगों के लिए है जो किसी लड़की से प्रभावित या मोहित होते हैं। स्वरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “सच में, इसमें बड़ी बात क्या है?”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
स्वरा की इस पोस्ट पर यूजर्स की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ ने उन्हें बायसेक्सुअल लिखने की सलाह दी, तो कुछ ने पूछा कि वह इन “फालतू ट्रोल्स” को जवाब देकर अपना समय क्यों बर्बाद कर रही हैं। वहीं, स्वरा द्वारा फिलिस्तीन को लेकर किए गए समर्थन से भी कई लोग नाराज़ हैं। आलोचकों का कहना है कि एक्ट्रेस को भारत के मुद्दों से ऊपर किसी दूसरे देश को प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए।
इंटरव्यू में कही थी ये बात
स्वरा भास्कर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपनी सेक्सुअलिटी पर भी बात की थी। पति फहाद अहमद के साथ हुए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा- “असल में हम सभी बाइसेक्सुअल हैं। लेकिन हेटरोसेक्सुअलिटी हजारों सालों से थोप दी गई है, ताकि मानव जाति आगे बढ़ सके।”
यही नहीं, जब उनसे उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे बहुत बड़ा वाला क्रश है, जब मैं डिंपल यादव जी से मिली।” इस पर उनके पति फहाद अहमद ने कहा, “अखिलेश यादव जी की पत्नी।” इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विवाद खड़ा हो गया।
ट्रोलिंग के बावजूद स्वरा भास्कर अपने विचारों और बेबाक अंदाज पर कायम हैं। सोशल मीडिया पर जारी विवाद उनके लिए नया नहीं है, लेकिन इस बार डिंपल यादव को लेकर किए गए बयान ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।