द लोकतंत्र: टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) अब बस दो ही दिन बाद दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है। शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शूटिंग शुरू कर दी है और इस दौरान उनका डैशिंग लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सलमान खान का स्टाइलिश लुक
हाल ही में पैपराजी ने सलमान खान को बिग बॉस 19 के सेट पर स्पॉट किया। वह ब्लैक कलर के सूट में बेहद हैंडसम नजर आए। स्टेज पर खड़े होकर उन्होंने कई पोज दिए। उनके फैंस उनके इस नए लुक को देखकर काफी एक्साइटेड हैं।
बिग बॉस 19 का स्टेज और सेट डिजाइन
इस बार का स्टेज डिजाइन भी खासा आकर्षक नजर आ रहा है। स्टेज पर चारों तरफ ‘BB’ लिखा हुआ दिखा, जिसे व्हाइट और बेज कलर की थीम पर सजाया गया है। इसके अलावा सबसे खास बात यह रही कि सेट पर एक विशाल शेर की मूर्ति रखी गई है, जिसके सिर पर क्राउन है। सलमान खान ने इसी स्टैच्यू के पास कई तस्वीरें खिंचवाईं।
कब से शुरू होगा शो?
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होने जा रहा है। शो को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को नए ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिलेंगे।
कौन होंगे कंटेस्टेंट?
सूत्रों के अनुसार इस सीजन में कुल 17 कंटेस्टेंट शामिल होंगे। इनमें सिर्फ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स ही नहीं बल्कि यूट्यूबर और सिंगर भी नजर आएंगे। शो के मेकर्स ने इस बार एंटरटेनमेंट का डोज और ज्यादा बढ़ाने का दावा किया है।
सलमान खान की एंट्री हमेशा खास
हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान की एंट्री ग्रैंड होने वाली है। फैंस को उनकी एनर्जी और सख्त अंदाज का बेसब्री से इंतजार है। शो में सलमान हमेशा की तरह वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे।
बिग बॉस 19 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सलमान खान के लुक से लेकर शो के नए सेट डिजाइन तक सब कुछ चर्चा में है। अब देखना होगा कि इस बार बिग बॉस का ताज कौन जीतता है और कौन बनता है सीजन का असली एंटरटेनर।