द लोकतंत्र : अगर आपके बैंक खाते में अचानक कहीं से हजारों रुपये जमा हो जाए तो आप क्या करेंगे? दरअसल उड़ीसा में अनजान सोर्स से कई लोगों के खातों में अचानक 10000 रुपये से लेकर 70000 रुपये क्रेडिट हो गए जिसका मैसेज लोगों को मोबाईल एसएमएस से मिला। उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले के ओडिशा ग्राम्य बैंक पर अचानक लोगों की भारी भीड़ लग गई जिससे बैंक कर्मी हैरान हो गए। यह सभी लोग अपने खाते से पैसे निकालने के लिए पहुंचे थे जो अनजान सोर्स से उनके खाते में जमा किए गए थे।
अनजान सोर्स से जमा हुए 10000 रुपये से लेकर 70000 रुपये
जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मियों को भी पैसे के सोर्स के विषय में कोई जानकारी नहीं है। ओडिशा ग्राम्य बैंक शाखा प्रबंधक प्रताप प्रधान ने बताया कि हमारे कुछ ग्राहकों को 2,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक मिले हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह पैसे किस स्रोत से बैंक खातों में जमा किया गया है। हमने पाया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा से कुछ पैसा क्रेडिट किया गया है। यह कैसे हुआ, हमें नहीं पता।
यह भी पढ़ें : अफ्रीकी देश मोरक्को में भूकंप से भारी तबाही, 300 से ज्यादा की मौत
वहीं, एक ग्राहक ने कहा कि मेरे और अन्य लोगों के खाते में कुछ राशि जमा की गई है जिसे मैं निकालने आया था। मुझे नहीं पता कि पैसे किसने और क्यों भेजे। ग्राहकों के खातों में अचानक अनजान सोर्स से आए जमा राशि को लेकर न सिर्फ ग्राहक बल्कि बैंक अधिकारी भी कुछ भी स्पष्ट बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।