द लोकतंत्र: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने राजधानी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराए में मामूली बढ़ोतरी की है। DMRC ने एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से नई दरें लागू हो चुकी हैं। नई किराया दरों में सामान्य रूट्स पर 1 रुपये से 4 रुपये तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
DMRC ने क्या कहा?
दिल्ली मेट्रो का कहना है कि किराए में यह संशोधन दूरी के आधार पर तय किया गया है और इसे “मिनिमल इन्क्रीज” यानी मामूली बढ़ोतरी के तौर पर लागू किया गया है। नई फेयर स्लैब्स अब सभी लाइनों पर लागू हो गए हैं और यात्री इन्हीं दरों पर यात्रा करेंगे।
नई किराया दरें (Normal Days)
0-2 किमी: 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये
2-5 किमी: 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये
5-12 किमी: 30 रुपये से बढ़कर 32 रुपये
12-21 किमी: 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये
21-32 किमी: 50 रुपये से बढ़कर 54 रुपये
32 किमी से अधिक: 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये
छुट्टियों और रविवार को नया किराया
राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को भी किराया संशोधित हुआ है। अब इन दिनों 0-2 किमी यात्रा के लिए 11 रुपये, 2-5 किमी के लिए 11 रुपये, 5-12 किमी के लिए 21 रुपये, 12-21 किमी के लिए 32 रुपये, 21-32 किमी के लिए 43 रुपये और 32 किमी से अधिक दूरी के लिए 54 रुपये देना होगा।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बढ़ोतरी
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में 1 रुपये से लेकर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी लागू की गई है।
राजनीतिक विवाद भी छिड़ा
दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ाए जाने के बाद इस पर राजनीतिक विवाद भी सामने आया। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस फैसले की आलोचना करते हुए एक्स पोस्ट में सवाल उठाए कि दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर विरोध क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि मेट्रो बोर्ड में दिल्ली सरकार के नॉमिनी ने क्या इस बढ़ोतरी का विरोध किया या नहीं, यह साफ किया जाना चाहिए।