द लोकतंत्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने अपने अंडर-कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने पर नाराज़गी जताई। आलिया ने इसे अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी का बड़ा उल्लंघन बताया था। लेकिन अब इस पूरे मामले में एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी सामने आई हैं और उन्होंने आलिया के बयान पर कड़ा रिएक्शन दिया है।
आलिया भट्ट की नाराज़गी
26 अगस्त 2025 को आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा था कि मुंबई जैसे शहर में प्राइवेट स्पेस बहुत सीमित है। कभी-कभी खिड़की से किसी और का घर दिखना सामान्य हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई उनकी अनुमति के बिना उनके नए घर का वीडियो बनाए और पब्लिकली शेयर करे। आलिया ने आगे कहा कि यह न सिर्फ प्राइवेसी ब्रेक है, बल्कि एक गंभीर सिक्योरिटी इश्यू भी है।
उन्होंने यह भी लिखा कि बिना इजाजत किसी की तस्वीरें या वीडियो बनाना कंटेंट नहीं कहलाता, बल्कि यह उल्लंघन है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या कोई अपने घर की अंदरूनी झलक को बिना अनुमति सार्वजनिक होने पर स्वीकार करेगा?
पायल रोहतगी का पलटवार
आलिया भट्ट की इस नाराज़गी को पायल रोहतगी ने अलग ही नजरिये से देखा। पायल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि किसी घर की लोकेशन दिखाना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं होता।
पायल ने यहां तक कहा कि पब्लिक स्पेस में अक्सर इंफ्लुएंसर कंटेंट शूट करते हैं, जहां बैकग्राउंड में लोगों के घर भी आते हैं। ऐसे में घर के एंगल दिखना सामान्य है।
पायल ने तंज कसते हुए लिखा कि, “प्राइवेसी का असली उल्लंघन तब होता है जब आपके पति या किसी पुरुष के साथ आपके निजी पलों को सार्वजनिक किया जाए। इसलिए थोड़ी लॉजिक का इस्तेमाल करना चाहिए।”
सोशल मीडिया पर डिबेट
आलिया की पोस्ट और पायल की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छेड़ चुकी है। कई लोग आलिया का पक्ष लेते हुए कह रहे हैं कि बिना अनुमति घर की वीडियो बनाना गलत है, वहीं कुछ का मानना है कि सेलिब्रिटीज को सिक्योरिटी और कैमरों पर ज्यादा इन्वेस्ट करना चाहिए।
आलिया भट्ट और पायल रोहतगी के बीच यह विवाद यह दर्शाता है कि प्राइवेसी बनाम पब्लिक लाइफ का मुद्दा अब बॉलीवुड में भी बड़ा एंगल ले चुका है। जहां एक ओर स्टार्स अपने निजी स्पेस की रक्षा करना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर डिजिटल युग में उनकी हर गतिविधि चर्चा का विषय बन जाती है।