Advertisement Carousel
Technology

Paytm UPI Update 2025: 31 अगस्त के बाद क्या बंद होगा Paytm UPI? जानें सच्चाई और नया नियम

the loktantra

द लोकतंत्र: अगर आप भी यह सोचकर परेशान हैं कि 31 अगस्त के बाद Paytm UPI बंद हो जाएगा, तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया और कई UPI ऐप्स से आए नोटिफिकेशन के कारण लोगों के बीच अफवाहें फैल गई हैं। हालांकि, Paytm की आधिकारिक जानकारी के अनुसार सामान्य UPI ट्रांजेक्शन यानी एक बार के पेमेंट्स पर कोई असर नहीं होगा।

क्या है असली मामला?

हाल ही में Google Play और कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स ने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा था कि 31 अगस्त के बाद Paytm UPI से जुड़े Recurring Payments (ऑटो-डेबिट सब्सक्रिप्शन) काम नहीं करेंगे। इसका मतलब यह है कि अगर आप YouTube Premium, Google One Storage, Netflix या किसी ऐप का सालाना/मासिक सब्सक्रिप्शन Paytm UPI के ज़रिए ऑटो पेमेंट से करते हैं, तो आपको बदलाव करना होगा।

नया UPI Handle अपनाना होगा

Paytm ने स्पष्ट किया है कि पुराने @paytm UPI Handle पर Recurring Payments काम नहीं करेंगे। अब कंपनी ने नए बैंक पार्टनर वाले UPI Handles शुरू किए हैं, जैसे:

@pthdfc
@ptaxis
@ptyes
@ptsbi

यूजर्स को इन्हीं हैंडल्स पर शिफ्ट करना होगा ताकि सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स जारी रह सकें।

वन-टाइम पेमेंट्स पहले जैसे चलते रहेंगे

अगर आप दुकानों पर UPI से पेमेंट करते हैं, दोस्तों को पैसे भेजते हैं या Google Play/App Store पर कोई ऐप खरीदते हैं, तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। ये सारे ट्रांजेक्शन पहले की तरह ही काम करेंगे।

यह बदलाव क्यों जरूरी है?

NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने Paytm को Third-Party Application Provider (TPAP) के रूप में मान्यता दी है। इसी प्रोसेस के तहत Paytm को पुराने UPI Handle से नए बैंक-पार्टनर वाले हैंडल्स पर ट्रांजेक्शन शिफ्ट करने पड़ रहे हैं। इसलिए 31 अगस्त की डेडलाइन रखी गई है।

यूजर्स को क्या करना होगा?

Paytm App खोलें और अपनी UPI ID को नए Handle में अपडेट करें।
अगर आपके पास कोई Recurring Payment (जैसे YouTube Premium) है, तो उसे नए Handle से लिंक करें।
चाहें तो अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस किसी दूसरे UPI App जैसे PhonePe, Google Pay, BHIM UPI या WhatsApp UPI से भी जोड़ सकते हैं।
सब्सक्रिप्शन के लिए Debit Card या Credit Card का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्पष्ट है कि Paytm UPI 31 अगस्त के बाद बंद नहीं होगा। यह बदलाव सिर्फ Recurring Payments यानी ऑटो-डेबिट सब्सक्रिप्शन के लिए है। सामान्य UPI पेमेंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktantra
Technology

Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर आए 5 धांसू अपडेट, अब बदल जाएगा आपका सोशल मीडिया एक्सपीरियंस

द लोकतंत्र: Instagram लगातार अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी
the loktantra
Technology

WhatsApp Ask Meta AI Feature: व्हाट्सएप पर अब एक क्लिक में जान सकेंगे मैसेज की सच्चाई

द लोकतंत्र: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है ताकि उनका चैटिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो