Advertisement Carousel
National

September 2025 से जुड़े बड़े बदलाव: ITR Deadline, NPS से UPS स्विच, Post Office और SBI Credit Card Rules

the loktantra

द लोकतंत्र: 1 सितंबर से नया महीना शुरू हो रहा है और इसके साथ ही कई वित्तीय और प्रशासनिक बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इस महीने के प्रमुख बदलावों के बारे में।

ITR फाइल करने की डेडलाइन

आयकर विभाग ने इस साल रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि को 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया है। यानी टैक्सपेयर्स को 46 दिन का अतिरिक्त समय मिला है। जिन खातों का ऑडिट जरूरी नहीं है, उनके लिए यह राहत है। वहीं जिन टैक्सपेयर्स को ऑडिट करवाना जरूरी है, उन्हें 31 अक्टूबर तक ITR दाखिल करना होगा।

NPS से UPS में स्विच करने की आखिरी तारीख

केंद्र सरकार के कर्मचारी, जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में हैं, उनके पास अब 30 सितंबर 2025 तक यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने का समय है। सरकार ने पहले यह डेडलाइन 30 जून तय की थी, लेकिन कर्मचारियों की सुस्ती देखते हुए इसे 90 दिन और बढ़ा दिया गया।

पोस्ट ऑफिस की रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा में बदलाव

डाक विभाग (DoP) ने फैसला किया है कि 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा। यानी अब रजिस्टर्ड पोस्ट की अलग से कोई सर्विस नहीं रहेगी। सभी पार्सल और डाक अब स्पीड पोस्ट की कैटेगरी में ही आएंगे।

SBI क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किया है। 1 सितंबर से कुछ कार्ड्स के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट प्रोग्राम बदले जाएंगे। अब डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट और कुछ ऑनलाइन मर्चेंट प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा।

आधार कार्ड अपडेट की अंतिम तिथि

UIDAI ने फ्री आधार अपडेट कराने की सुविधा को 14 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। लोग ऑनलाइन अपने पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज अपलोड कर फ्री में आधार अपडेट करा सकते हैं। UIDAI का कहना है कि समय-समय पर आधार अपडेट करना जरूरी है।

स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स

इंडियन बैंक और IDBI बैंक फिलहाल कुछ स्पेशल एफडी स्कीम्स चला रहे हैं। इंडियन बैंक की 444-दिन और 555-दिन की स्कीम्स तथा IDBI बैंक की 444, 555 और 700 दिनों की एफडी स्कीम्स में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं