द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना लॉन्च की। इस दौरान उन्होंने कलाकारों और शिल्पकारों को ‘पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट’ भी सौंपे। दिल्ली के द्वारका स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्सो सेंटर’ (IICC) में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया गया। उन्होंने यशोभूमि को भी देश को समर्पित किया।
पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च कर कहा – ये स्कीम उम्मीद की नई किरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना शुरू करने से पहले भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। ये दिन हमारे पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्पित है। मैं समस्त देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ही आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू हुई है। हाथ के हुनर से, औजारों से काम करने वाले लाखों परिवार के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना उम्मीद की एक नई किरण बनकर आ रही है।
यह भी पढ़ें : संसद के विशेष सत्र से पहले ‘न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग’ में ध्वजरोहण, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और अधीर रंजन नाराज
द्वारका में बनाए गए ‘यशोभूमि’ को देश को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश को इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर-यशोभूमि भी मिल रहा है। जिस प्रकार का काम यहां हुआ है, उसमें मेरे विश्वकर्मा भाई-बहनों का तप नजर आता है, तपस्या नजर आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बातचीत की।