Advertisement Carousel
National

छत्तीसगढ़ की महिलाओं को बड़ी सौगात: महतारी वंदन योजना की 19वीं किस्त से 69 लाख महिलाओं को लाभ

Big gift to the women of Chhattisgarh: 69 lakh women benefit from the 19th installment of Mahtari Vandan Yojana

द लोकतंत्र/ छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रही है। प्रदेश की लगभग 69 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 1000-1000 रुपये की 19वीं किस्त अंतरित की जा चुकी है। एक क्लिक के ज़रिए 647.13 करोड़ रुपये का यह हस्तांतरण हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में रायगढ़ जिले के खरसिया में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक सहयोग दे रही है बल्कि उनके जीवन स्तर, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को भी मज़बूत कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार महिलाओं के विकास और परिवार की आर्थिक स्थिरता के लिए लगातार काम करती रहेगी।

राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च 2024 से शुरू हुई योजना के तहत अब तक 69 लाख से अधिक पात्र महिलाओं को हर महीने लाभ दिया जा रहा है। 19वीं किस्त जारी होने के बाद योजना के अंतर्गत अब तक 12,376.19 करोड़ रुपये की राशि सीधे खातों में पहुंचाई जा चुकी है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन योजना का असर केवल महिलाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे पूरा परिवार मज़बूत हो रहा है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार आने वाले समय में इस योजना को और प्रभावी बनाने की दिशा में कदम उठाएगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित बड़ी संख्या में नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं