द लोकतंत्र: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए त्योहार हमेशा से बड़े मौके माने जाते हैं। खासतौर पर ईद, दिवाली और क्रिसमस पर रिलीज होने वाली फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत मिलती है। यही वजह है कि फिल्ममेकर्स और स्टार्स अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए इन खास त्योहारों को चुनते हैं।
अब साल 2026 की ईद भी काफी खास होने वाली है, क्योंकि इस मौके पर तीन बड़ी फिल्मों का टकराव होने जा रहा है। इनमें अजय देवगन, यश और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट-विकी कौशल स्टारर फिल्में शामिल हैं।
धमाल 4: अजय देवगन की कॉमेडी एंटरटेनर
लंबे समय से चर्चाओं में रही अजय देवगन की फिल्म ‘धमाल 4’ आखिरकार पूरी हो चुकी है और इसे ईद 2026 पर रिलीज करने का ऐलान किया गया है।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और रवि किशन जैसे सितारे नजर आएंगे।
‘धमाल’ सीरीज हमेशा से कॉमेडी दर्शकों की पहली पसंद रही है, ऐसे में ‘धमाल 4’ को लेकर भी फैन्स काफी उत्साहित हैं।
टॉक्सिक: यश की बिग बजट फिल्म
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन और एडवेंचर का बेहतरीन मेल होने वाली है।
मेकर्स ने पहले ही अनाउंस कर दिया है कि ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। ‘केजीएफ’ फेम यश की इस फिल्म से उम्मीदें बेहद ज्यादा हैं और ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग लेगी।
लव एंड वॉर: संजय लीला भंसाली की मेगा फिल्म
संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘लव एंड वॉर’ भी ईद 2026 पर दर्शकों से मिलने आ रही है। यह फिल्म पहले क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 20 मार्च 2026 पर शिफ्ट कर दिया गया है।
इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल की तिकड़ी नज़र आएगी। भंसाली की फिल्मों की भव्यता और इमोशनल अपील दर्शकों को हमेशा आकर्षित करती है, ऐसे में यह फिल्म भी ईद पर खास बन जाएगी।
बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश
ईद 2026 पर एक साथ तीन बड़ी फिल्मों का टकराव होना इंडस्ट्री के लिए बड़ा इवेंट साबित होगा। जहां एक तरफ ‘धमाल 4’ फैमिली एंटरटेनमेंट पेश करेगी, वहीं ‘टॉक्सिक’ अपने एक्शन-एडवेंचर से दर्शकों को लुभाएगी। दूसरी ओर ‘लव एंड वॉर’ एक भव्य रोमांटिक-ड्रामा लेकर आएगी।
अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इस मुकाबले में कौन सी फिल्म बाजी मारती है और कौन पीछे रह जाती है।