द लोकतंत्र: बॉलीवुड के रोमांस और इंटेंस एक्टिंग के लिए मशहूर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं। पिछली बार वे फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में दिखाई दिए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता हासिल नहीं कर पाई। अब इमरान हाशमी के पास एक नहीं बल्कि चार बड़ी फिल्में लाइनअप हैं, जिनकी रिलीज डेट भी फाइनल हो चुकी है। इनमें से कुछ फिल्में हिंदी ऑडियंस के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी बड़ा धमाल मचाने वाली हैं।
- आवारापन 2 (Awarapan 2)
साल 2007 में आई फिल्म ‘आवारापन’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन इसकी कहानी और गानों ने दर्शकों को गहराई से जोड़ा था। अब 18 साल बाद मोहित सूरी के निर्देशन में इसका सीक्वल आ रहा है।
रिलीज डेट: 3 अप्रैल 2026
खासियत: इमरान हाशमी की इमोशनल और इंटेंस एक्टिंग इस फिल्म में फिर से देखने को मिलेगी।
- ओजी (OG)
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओजी’ में इमरान हाशमी एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं।
किरदार: इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का रोल प्ले करेंगे।
डायरेक्टर: सुजीत
रिलीज डेट: 25 सितंबर 2025
स्टार कास्ट: प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज और श्रिया रेड्डी भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।
- जी 2 (G2)
‘गोदाचरी’ फिल्म के सीक्वल ‘जी 2’ में भी इमरान हाशमी की दमदार एंट्री होने वाली है।
डायरेक्टर: विनय कुमार सिरिगिनीडी
स्टार कास्ट: अदिवी विशेष और वामिका गब्बी के साथ इमरान स्क्रीन शेयर करेंगे।
रिलीज डेट: 1 मई 2026
- गनमास्टर जी 9 (Gunmaster G9)
इमरान हाशमी की चौथी फिल्म ‘गनमास्टर जी 9’ एक क्राइम-थ्रिलर है।
स्टार कास्ट: इमरान हाशमी के साथ अपारशक्ति खुराना और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे।
डायरेक्टर: आदित्य दत्त
रिलीज: अगले साल (2026), लेकिन अभी सटीक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
इन चार फिल्मों के जरिए इमरान हाशमी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाले हैं। चाहे वो ‘आवारापन 2’ की इमोशनल स्टोरी हो, ‘ओजी’ का पावरफुल विलेन रोल, ‘जी 2’ का एक्शन थ्रिलर अंदाज या फिर ‘गनमास्टर जी 9’ का क्राइम ड्रामा – हर फिल्म में इमरान का अलग और नया रूप देखने को मिलेगा।
फैंस को अब सिर्फ इन फिल्मों की रिलीज का इंतजार है, और माना जा रहा है कि आने वाले दो सालों में इमरान हाशमी एक बार फिर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री दोनों जगह अपनी मजबूत पकड़ बना सकते हैं।