Advertisement Carousel
Page 3

Bigg Boss 19 Day 16: तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच जमकर भिड़ंत, बसीर अली ने बचाई नेहल चूड़ासमा

the loktantra


द लोकतंत्र: बिग बॉस 19 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर माहौल और भी दिलचस्प और टेंशन से भरा हो रहा है। 16वें दिन के एपिसोड में ड्रामा, इमोशन और टकराव सब कुछ देखने को मिला। तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच हुई जोरदार बहस ने पूरे घर का माहौल गरमा दिया। वहीं बसीर अली के फैसले ने शो को और भी रोचक बना दिया।

पंजा लड़ाई से हुई दिन की शुरुआत

एपिसोड की शुरुआत शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज के पंजा लड़ाते हुए होती है। इसके बाद आवेज दरबार अपने हार्टब्रेक का दर्द साझा करते हैं। इस बीच गौरव खन्ना यह सोचकर चिंतित दिखते हैं कि बाहर उनकी छवि कैसी जा रही होगी और आकांक्षा उन्हें देखकर क्या सोच रही होंगी।

किचन में भिंडी का विवाद और तान्या-कुनिका की बहस

किचन में तब हलचल मच गई जब तान्या मित्तल को भिंडी में कीड़ा दिखाई दिया। इस पर सभी ने उन्हें सलाह दी कि कीड़ा फेंक दें, लेकिन तान्या असहज हो गईं। इस दौरान कुनिका सदानंद ने ताना मारा, “थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी।” तान्या ने पलटकर जवाब दिया – “आप वीमन एम्पावरमेंट की बातें करते हो और फिर ऐसी बातें कहते हो।”

तनाव यहीं खत्म नहीं हुआ। तान्या ने बताया कि कुछ दिन पहले कुनिका ने उन्हें ताने मारते हुए कहा था – “तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए।” इस पर तान्या काफी आहत दिखीं और साफ कहा कि नॉमिनेशन के समय वो जवाब जरूर देंगी। कुनिका ने हालांकि सफाई दी कि उनका इरादा गलत नहीं था।

ब्रेकअप पर तान्या की इमोशनल बात

एपिसोड में एक इमोशनल पल तब आया जब अमाल मलिक ने अपना गाना “सोच ना सके” गाया। इस पर तान्या मित्तल ने बताया कि उन्होंने यह गाना उस समय गाया था जब उनका ब्रेकअप हुआ था। उन्होंने याद किया कि उन्होंने और उनके पार्टनर ने अलग होने का फैसला करते समय यह गाना साथ में सुना था।

बसीर अली बने कंटेस्टेंट्स के लिए मसीहा

इस हफ्ते बसीर अली घर के कैप्टन हैं और इसी वजह से वो नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं। साथ ही, उन्हें एक कंटेस्टेंट को सेव करने का भी अधिकार मिला। बसीर ने यह मौका नेहल चूड़ासमा को देकर उन्हें नॉमिनेशन से बचा लिया।

कंटेस्टेंट्स की जोड़ी पर टास्क

बिग बॉस ने एक नया टास्क दिया जिसमें जोड़ियों को 19 मिनट के लिए अलग रहना था। इस दौरान बाकी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें डाइवर्ट करने की कोशिश की। इस टास्क ने घर के रिश्तों की असली परीक्षा ले ली।

कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का 16वां दिन झगड़े, इमोशन और स्ट्रेटजी से भरपूर रहा। तान्या और कुनिका की बहस शो का मुख्य आकर्षण बनी, वहीं बसीर अली का फैसला नेहल के लिए गेम चेंजर साबित हुआ। आने वाले एपिसोड्स में और भी जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।


Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक