द लोकतंत्र: बॉलीवुड की बेबाक और अपनी बात खुलकर रखने वाली एक्ट्रेसेस में से एक काजोल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कई दिलचस्प बातें साझा की हैं। 33 साल लंबे करियर के बावजूद काजोल ने बताया कि उन्हें ऑडियंस का प्यार हमेशा मिलता रहा है और वह खुद को बेहद लकी महसूस करती हैं।
काजोल का लुक और फैंस के लिए खास बातें
काजोल ने हाल ही में बॉस लेडी लुक में अपने फोटोज़ शेयर किए। पेस्टल ग्रीन पैंट-सूट में उनकी शान देखते ही बनती है। उन्होंने मिडल लेवल बन में बालों को सजाया और आंखों को हाईलाइट करते हुए ग्लोइंग मेक-अप किया। फैंस उनकी अदाओं पर तो मर-मिटे हैं, लेकिन अब उनके बेबाक बयानों ने भी सबको इम्प्रेस किया है।
काजोल के बेबाक बयान
काजोल ने बातचीत में कहा, “मैं बहुत साफ कहती हूं कि मेरे अंदर कोई कमी नहीं है। मैं स्वभाव से बहुत दृढ़ इच्छाशक्ति वाली हूं। लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि जब आप जनता की नजरों में होते हैं, तो आपकी कमजोरियां और अच्छी बातें दोनों बढ़ जाती हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि लोगों की नजरों में आपका अच्छा, बुरा और निष्पक्ष सबकुछ नजर आता है, क्योंकि हर कोई आपके बारे में अलग-अलग भावनाएँ महसूस करता है। काजोल मानती हैं कि ये भावनाओं की लहर ही आपके व्यक्तित्व की छवि बनाती है।
करियर की शुरुआत और खुशकिस्मती
काजोल ने बताया कि उन्हें अपनी जिंदगी पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने बहुत छोटी उम्र यानी 16 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने कहा, “मैं वह बहुत खुशनसीब व्यक्ति हूं, जिसने शायद अपनी पूरी जिंदगी जनता की नजरों में बिताई है। मुझे ऑडियंस का प्यार हमेशा मिला है और यह मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है।”
काजोल का यह बयान दर्शाता है कि बॉलीवुड में लंबे समय तक अपनी पहचान बनाए रखना केवल टैलेंट नहीं, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास की भी जरूरत होती है।
काजोल का ये आत्मविश्वासी और बेबाक रवैया फैंस को बेहद पसंद आता है। उनका कहना है कि ऑडियंस के सामने होने का मतलब केवल चमक-धमक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और अपने व्यक्तित्व को बनाए रखने की चुनौती भी है।