द लोकतंत्र: आज के समय में हर कोई अपने लिए सही और भरोसेमंद पार्टनर ढूंढना चाहता है। इसी के चलते लोग डेटिंग ऐप्स का सहारा लेने लगे हैं। हालांकि, इन ऐप्स पर ज्यादातर लड़कों की शिकायत रहती है कि लड़कियां उनसे ज्यादा लंबे समय तक बात नहीं करतीं या कुछ ही दिनों में बातचीत बंद कर देती हैं। ऐसे में उनके प्यार की नैया किनारे तक पहुंचने से पहले ही डूब जाती है।
अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो मशहूर रिलेशनशिप एक्सपर्ट की कुछ सलाह आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। उन्होंने कुछ आदतों के बारे में बताया, जिनकी वजह से लड़कियां शुरुआत में ही दूरी बनाने लगती हैं।
नंबर मांगना:
सबसे पहली गलती है किसी लड़की से मिलते ही उसका नंबर मांग लेना। ऐसा करने से आप डेसपेरेट लग सकते हैं और बातचीत जल्दी खत्म होने का खतरा बढ़ जाता है।
पास्ट के बारे में पूछताछ करना:
ज्यादातर लड़कियों को अपने पिछले रिश्तों या निजी जीवन के बारे में समय लेने के बाद ही बात करने की आदत होती है। बार-बार उनके पास्ट के बारे में पूछना उन्हें असहज कर सकता है और दूरी बना सकता है।
तस्वीरें मांगना:
हर वक्त तस्वीरें मांगना भी एक बड़ी गलती है। बार-बार फोटो भेजने की डिमांड से लड़कियों को असहज महसूस होता है और वे धीरे-धीरे दूरी बनाना शुरू कर देती हैं।
हर वक्त उपलब्ध रहना:
शुरुआत में अत्यधिक बातें करना या बार-बार “कहां हो?” जैसे सवाल पूछना भी उनके लिए क्लिंगी व्यवहार जैसा लग सकता है। किसी भी रिश्ते में व्यक्तिगत स्पेस देना बहुत जरूरी है।
ओवर-सेंसुअल तारीफ:
जरूरत से ज्यादा और अनावश्यक तारीफ जैसे “तुम बहुत हॉट हो” जैसी बातें लड़कियों को पसंद नहीं आती। तारीफ करनी हो, तो सच्ची और सम्मानजनक भाषा में करें।
रिलेशनशिप में सफलता पाने के लिए जरूरत से ज्यादा क्लिंगी या चाइल्डिश व्यवहार से बचें। पार्टनर को उनकी आजादी और व्यक्तिगत स्पेस दें। सही टाइम और सही तरीके से बातचीत करें, और अपने व्यवहार में संतुलन बनाए रखें। इस तरह, आप डेटिंग ऐप्स पर भी हेल्दी और मजबूत रिलेशनशिप बनाने में सफल हो सकते हैं।