Advertisement Carousel
National

Jammu-Kashmir Politics: संजय सिंह हाउस अरेस्ट, फारूख अब्दुल्ला गेट पर रुके, PSA विवाद पर बढ़ा सियासी पारा

the loktantra


द लोकतंत्र: जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बुधवार को एक नया ड्रामा सामने आया, जब आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य दौरे पर पहुंचे सांसद संजय सिंह को श्रीनगर के सरकारी गेस्ट हाउस में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन गेट बंद होने के कारण दोनों के बीच लोहे की दीवार खड़ी रही। गेट के पास खड़े होकर दोनों ने एक-दूसरे से बात करने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संजय सिंह ने कहा, “यह बहुत दुखद है कि जम्मू-कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला मुझसे मिलने आए, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। लोकतंत्र में यह स्थिति ठीक नहीं है।” उन्होंने वीडियो साझा कर लिखा कि विपक्षी नेताओं की आवाज़ दबाई जा रही है।

PSA पर गरमाई सियासत

पूरा विवाद आप विधायक मेहराज मलिक पर लगाए गए जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) से जुड़ा है। सोमवार को डोडा जिले में उन्हें “सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने” के आरोप में हिरासत में लेकर कठुआ जेल भेजा गया था। आम आदमी पार्टी ने इस कदम को ‘‘तानाशाही’’ करार दिया है। संजय सिंह और आप नेता इमरान हुसैन मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया।

संजय सिंह ने मीडिया से कहा, “चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। PSA का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।”

केजरीवाल का पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, जो मौजूदा मुख्यमंत्री के पिता हैं, उन्हें भी संजय सिंह से मिलने नहीं दिया गया। संजय जी को हाउस अरेस्ट कर जनता की आवाज़ दबाई जा रही है।”

राजनीतिक माहौल में बढ़ी गर्मी

इस घटना ने जम्मू-कश्मीर की सियासत को नई दिशा दे दी है। विपक्ष इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहा है, जबकि प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि PSA जैसे कड़े कानूनों का इस्तेमाल लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ माना जा सकता है। वहीं, स्थानीय लोग भी यह पूछ रहे हैं कि क्या निर्वाचित नेताओं पर ऐसे प्रावधान लागू करना सही है।

सियासी हलकों में यह मामला आने वाले दिनों में बड़ा मुद्दा बन सकता है। फिलहाल, संजय सिंह और इमरान हुसैन का हाउस अरेस्ट जारी है, और मेहराज मलिक के समर्थन में प्रदर्शन भी रुकने का नाम नहीं ले रहे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं