Page 3

Mission Raniganj Review : Akshay Kumar की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के आए रिव्यू, लोगों ने कहा, ‘भई वाह’

mission raniganj review

द लोकतंत्र: Mission Raniganj Review सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल (Jassant Singh Gill) की भूमिका निभाई है। जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुए जमीन से लगभग 350 फीट नीचे फंसे 65 खदान मजदूरों की जान बचाते हैं।

इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को दस्तक दी और पहले ही दिन लोगों की तारीफे बटोरनी शुरु कर दी है। इस फिल्म की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की भी जबरदस्त कमाई की उम्मीदें लग गई हैं। यह फिल्म एकसाथ भारत के 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गयी है। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इसके पूर्व अक्षय लीड रोल में लगातार फ्लॉप दे चुके हैं।

मुंबई के सिनेपॉलिस सिनेमाघर में पहला शो देख कर निकले एक शख्स ने कहा कि मूवी बहुत अच्छी है। इस फिल्म का पार्ट बनकर प्राउड फील कर रहा हूं। अन्य शख्स ने कहा कि अक्षय कुमार समेत सभी की एक्टिंग शानदार है। वहीं एक और शख्स ने कहा कि फिल्म का डायरेक्शन कमाल का है। उनको मैं सैल्यूट करता हूं। हर किसी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

एक शख्स ने कहा कि ये फिल्म इतनी शानदार है कि मैं इस फिल्म को 2-3 बार और देखूंगा। हर एक जवान को देखनी चाहिए ये फिल्म। एक बुजुर्ग भी फिल्म देख कर निकले। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म में कोई बदलाव नहीं किया गया, जो घटना जैसी हुई थी वैसी ही दिखाई। शानदार है फिल्म और डायरेक्शन।

यह भी पढ़ें : भारत के पहले मैच से पहले डेंगू के चपेट में शुभमन गिल

वहीं एक शख्स ने कहा कि फिल्म इतनी अच्छी है कि इस फिल्म को देखकर मैं स्पीचलेस हूं। बता दें कि फिल्म 6 अक्टूबर को ही रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, अनंद महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, रवि किशन और परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में जबरदस्त किरदारों में नजर आए हैं।

इस फिल्म के लेखक विपुल के रावल, दीपक किंगरानी और पूनम गिल है। निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है और निर्माता वाशू भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और अजय कपूर है। रेस्क्यू मिशन की बारीकियों और तकनीकियों को बहुत अच्छे से इस फिल्म में प्रेजेंट किया गया है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक