Advertisement Carousel
Crime

Rajasthan Barmer Murder: फेसबुक पर शुरू हुआ प्यार, शादी के दबाव में महिला की हत्या

the loktantra

द लोकतंत्र: राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 15 सितम्बर 2025 को पुलिस ने झुंझुनूं की रहने वाली 37 वर्षीय आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मुकेश कुमारी की हत्या का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या उसके प्रेमी और शिक्षक मानाराम ने शादी के दबाव से बचने के लिए की।

मुकेश कुमारी 10 सितम्बर को अपनी कार से झुंझुनूं के चिड़ावा से बाड़मेर पहुंची थी। वह प्रेमी मानाराम के परिवार से मिलने की जिद कर रही थी। दोनों चवा पुलिस चौकी तक भी पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें समझाया और विवाद खत्म करने की सलाह दी। इसके बाद दोनों वापस बाड़मेर लौटे।

अधिकारियों ने बताया कि लौटने के बाद मानाराम ने बलदेव नगर के पास शिवाजी नगर स्थित कमरे में मुकेश कुमारी पर लोहे की सरिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने शव को महिला की ऑल्टो कार की ड्राइविंग सीट पर रखकर सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की। वारदात के बाद वह रातभर आराम से सोया और सुबह अपने वकील को कार में शव होने की सूचना दी। वकील ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

फेसबुक से शुरू हुआ रिश्ता

मामले की जांच में पता चला कि अक्टूबर 2024 में फेसबुक पर मानाराम और मुकेश कुमारी की दोस्ती हुई थी। मुलाकातों के बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। मुकेश कुमारी अक्सर बाड़मेर आकर मानाराम से मिलती थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले से शादीशुदा था और पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था।

मृतका का पारिवारिक जीवन

मुकेश कुमारी का लगभग 9-10 साल पहले पति से तलाक हो गया था। वह महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थी और वर्तमान में सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र में तैनात थी।

पुलिस की कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर बने रिश्तों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता को उजागर करती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन दोस्ती को लेकर सावधानी बरतें और निजी संबंधों में जल्दबाजी से बचें।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या