द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर शुभकामनाएं दीं। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील और यूक्रेन संघर्ष पर विस्तार से चर्चा की। यह कॉल ऐसे समय पर हुआ जब दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते (BTA) पर वार्ता एक बार फिर तेज़ हो गई है।
पीएम मोदी ने एक्स पर साझा की जानकारी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।
ट्रेड डील वार्ता के बीच हुआ कॉल
ट्रंप का यह फोन ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत तेज हो रही है। मंगलवार को भारतीय और अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच करीब 7 घंटे लंबी बैठक हुई थी, जिसे दोनों पक्षों ने ‘सकारात्मक’ बताया। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर तेजी से आगे बढ़ने को लेकर चर्चा हुई।
भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से भी बयान जारी कर कहा गया कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को और सशक्त बनाने के लिए भविष्य केंद्रित दृष्टिकोण के साथ रचनात्मक बातचीत की। बैठक में BTA (Bilateral Trade Agreement) को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमति बनी।
एक हफ्ते में दूसरी बातचीत
पिछले एक सप्ताह में ट्रंप और पीएम मोदी के बीच यह दूसरी बार सीधी बातचीत हुई है। हाल ही में व्हाइट हाउस में ट्रंप ने भारत को ‘महान देश’ बताते हुए कहा था कि वह हमेशा पीएम मोदी के मित्र बने रहेंगे। उन्होंने टैरिफ वॉर को लेकर बढ़े तनाव पर भी नरम रुख दिखाते हुए कहा था, चिंता की कोई बात नहीं है, कभी-कभी हमारे बीच ऐसे पल आते हैं।
यह ताज़ा कॉल दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा का संकेत देता है और इस बात की पुष्टि करता है कि भारत-अमेरिका संबंध आने वाले समय में व्यापार, वैश्विक रणनीति और शांति प्रयासों पर और मजबूत होंगे।