Advertisement Carousel
National

पीएम नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन: देशभर में उत्सव, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई

PM Narendra Modi's 75th birthday: Celebrations across the country, Chhattisgarh CM Vishnudev Sai extends greetings

द लोकतंत्र/ रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देश-दुनिया के नेताओं ने उन्हें बधाइयाँ दीं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस दिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने का ऐलान किया है, जिसके तहत अगले दो हफ्तों तक पूरे देश में सेवा, स्वच्छता और लोककल्याण से जुड़े कार्यक्रम होंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर भव्य आयोजन हो रहे हैं। महादेव घाट पर समरसता महाआरती, स्वच्छता अभियान, आवास और लोककल्याण से जुड़े उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, महापौर और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। भाजपा महिला मोर्चा और सनातन ध्वज वाहिनी ने भी विशेष आयोजन की तैयारी की है।

सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएँ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें कुशल संगठनकर्ता, अद्भुत प्रशासक और वैश्विक नेता बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विश्वास और विकास का जो माहौल बना है, वह मोदी जी की नीतियों और नेतृत्व का परिणाम है।

साय ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मां भारती के वैभव को पुनः स्थापित कर भारत की छवि को विश्व शिखर तक पहुँचा रहे हैं। आपका जीवन तपस्या है, आपकी सोच भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प है और आपका कर्म राष्ट्र निर्माण का पथदर्शक है। आप निरंतर प्रेरणास्त्रोत बने रहें, यही मंगलकामना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सेवा, समरसता और विकास के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ही नहीं, छत्तीसगढ़ भी नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है, और यह जन्मदिन सभी के लिए नई ऊर्जा व प्रेरणा लेकर आया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं