द लोकतंत्र/ रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस (17 सितंबर 2025) के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा’ की शुरुआत की। रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों के डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य के स्वच्छता प्रयासों को नई दिशा देगी और कचरा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाएगी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित नगर निगम कर्मियों, सफाई ब्रांड एंबेसडरों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ छत्तीसगढ़ के लिए सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने युवाओं से खासतौर पर आह्वान किया कि वे ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के दौरान विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को याद करते हुए कहा कि मोदी जी ने देश को स्वच्छ बनाने का जो संकल्प लिया है, उसे आगे बढ़ाना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का अवलोकन भी किया। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनके आजीविका से जुड़े कार्यों और उत्पादों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, सीएसपीडीसीएल की पहल, क्रेडा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कचरा संग्रहण और प्रबंधन से जुड़े मॉडल की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक होंगी।
मुख्यमंत्री ने ‘खुशियों का ठेला’ योजना के तहत महिला वेंडर्स से मुलाकात की
मुख्यमंत्री ने ‘खुशियों का ठेला’ योजना के तहत महिला वेंडर्स से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्हें यूपीआई साउंड बॉक्स डिवाइस प्रदान किए गए, ताकि वे डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दे सकें। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों और महिला वेंडर्स को डिजिटल भुगतान से पारदर्शिता और स्थिरता मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, नगर निगम अधिकारी, सफाई कर्मी और आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान “स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा” के अंतर्गत राज्यभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
‘स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा’ का शुभारंभ छत्तीसगढ़ में स्वच्छता अभियान को नई गति देने वाला कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के विज़न को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। आने वाले दिनों में इस पखवाड़े के तहत सफाई, कचरा प्रबंधन, डिजिटल लेन-देन और आजीविका संवर्धन से जुड़े अनेक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के नागरिकों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।

