द लोकतंत्र/ हरियाणा : हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से ‘मंत्री’ शब्द हटा दिया और उसकी जगह ‘अंबाला कैंट’ लिख दिया। इस कदम ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी। विज ने स्पष्ट किया कि इसके पीछे कोई राजनीतिक नाराजगी नहीं, बल्कि व्यक्तिगत ब्रांडिंग का निर्णय है।
अनिल विज ने कहा, मेरी अपनी व्यूअरशिप है, वो मैं अनिल विज के आधार पर बनाना चाहता हूं। मेरे फॉलोअर्स अनिल विज के कारण बने। इसलिए मैंने ‘मंत्री’ शब्द डिलीट किया है। मैं तब से ट्विटर (अब एक्स) का उपयोग कर रहा हूं जब मेरे पास कोई पद नहीं था। मैं इसे बिना पद के चलाना चाहता हूं। जो मेरे कंटेंट से जुड़ना चाहते हैं, वो मेरे विचारों के आधार पर जुड़ें। इसका कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।
पार्टी नेतृत्व पर उठाए थे सवाल
अनिल विज पहले भी अपनी स्पष्टवादिता के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने हरियाणा भाजपा नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिन्हें ऊपर वालों का आशीर्वाद प्राप्त है। पार्टी को इससे बड़ा नुकसान हो रहा है। यह बयान 12 सितंबर को उनके एक्स अकाउंट पर आया था।
अंबाला कैंट से सात बार के विधायक विज ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के भीतर साजिश की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाए थे कि उन्हें हराने की कोशिश की गई थी। इसके अलावा फरवरी में उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर भी टिप्पणी की थी, जिस पर भाजपा ने उन्हें नोटिस जारी किया था। इन घटनाओं के चलते उनके ‘मंत्री’ शब्द हटाने के फैसले ने और भी चर्चाओं को जन्म दिया।
राहुल गांधी पर तीखा हमला
अनिल विज ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला। राहुल गांधी ने हाल में ‘वोट चोरी’ को लेकर बयान दिया था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा, राहुल गांधी विश्व के पहले ऐसे राजनेता हैं, जो अपने ही देश में एटम बम और हाइड्रोजन बम गिराने की भावना रखते हैं। आप पत्रकार वार्ता में कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन अगर आपकी भावना सकारात्मक होती, तो आप बेहतर शब्दावली का प्रयोग कर सकते थे। असलियत यह है कि नकारात्मकता इतनी हावी हो चुकी है कि न आप अच्छा सोचते हैं और न अच्छा बोलते हैं।
विज का यह बयान हरियाणा की राजनीति के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीतिक माहौल को भी गरमा गया। भाजपा समर्थक उनके बयान को राहुल गांधी के बयानों पर सटीक प्रतिक्रिया मान रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे अनावश्यक बयानबाजी बता रहा है।
अंबाला कैंट में मजबूत पकड़
बता दें, अनिल विज हरियाणा की राजनीति में एक सशक्त और अनुभवी नेता के रूप में जाने जाते हैं। वे अंबाला कैंट से लगातार सात बार विधायक चुने गए हैं और राज्य के कई विभागों का जिम्मा संभाल चुके हैं। उनकी छवि एक बेबाक नेता की है, जो सोशल मीडिया के जरिए जनता से सीधा संवाद करते हैं। उनके एक्स अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनके विचारों और बयानों को ध्यान से पढ़ते हैं।