द लोकतंत्र: World Cup 2023 में श्रीलंका ने जहां हार की हैट्रिक लगाई वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैचों हारने के बाद आखिरकार जीत का स्वाद चखा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व कप का 14वां मैच श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 210 रनों का टारगेट ही दे सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारुओं ने महज 35.2 ओवर में ही टारगेट पूरा कर 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में एडम जांपा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शतकीय शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई पूरी श्रीलंकाई बल्लेबाजी
श्रीलंकाई टीम की शुरुआत शानदार थी। ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की शतकीय साझेदारी की जिसमें कुशल परेरा ने 82 गेंदो पर 78 (12 चौके ) और पाथुम निशंका ने 67 गेंदो में 61 रन (आठ चौके) बनाए। इस साझेदारी को कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ा।
ओपनर्स के आउट होने के बाद कोई श्रीलंकाई बल्लेबाज साझेदारी न कर सके लिहाजा पूरी टीम 209 रन पे ही सिमट गई। पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की टीम ने अपना मोमेंटम पूरी तरह खो दिया और 157/1 से सीधे 209/10 पर ऑल आउट हो गई। 106 गेंदों पर महज 52 रन बने और 9 विकेट गिरे।
श्रीलंका की पारी के हाइलाइट्स ( 209/10, 43.3 ओवर्स )
- पहला विकेट: पथुम निसंका (61) आउट पैट कमिंस
- दूसरा विकेट: कुसल परेरा (78) आउट पैट कमिंस
- तीसरा विकेट: कुसल मेंडिस (9) आउट एडम जाम्पा
- चौथा विकेट: सदीरा समरविक्रमा (8) आउट एडम जाम्पा
- पांचवां विकेट: धनंजय डिसिल्वा (7) आउट मिचेल स्टार्क
- छठा विकेट: डुनिथ वेलालगे (2) रनआउट पैट कमिंस
- सातवां विकेट: चामिका करुणारत्ने (2) आउट एडम जाम्पा
- आठवां विकेट: महीष तीक्ष्णा (0) आउट एडम जाम्पा
- नौवां विकेट: लाहिरू कुमार(4) आउट मिचेल स्टार्क
- दसवां विकेट: चरिथ असलंका (25) आउट ग्लेन मैक्सवेल
एडम जांपा के चार विकेट
आस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिला। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने भी चरीथ असलंका को पवेलियन वापस भेजा।
मिचेल मार्श और जोस इंग्लिश के अर्धशतक
विश्व कप में लगातार दो मैच गवाने के बाद मिली जीत से कंगारुओं का विश्वकप में खाता खुला। शुरुआती दो मैचों में हार ( भारत से 6 विकेट तथा साउथ अफ्रीका से 134 रन ) के बाद आखिरकार आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है।
इस लक्ष्य को चेज करने में कंगारुओं की तरफ से जोश इंग्लिश (58) मिचेल मार्श का तूफानी अर्धशतक (52) की पारी शामिल रही। इनके अलावा मार्नस लाबूशेन 60 गेंदो में 40, ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंदो पर 31, मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के हाइलाइट्स: (215/5, 35.2 ओवर्स)
- पहला विकेट: डेविड वॉर्नर (11), विकेट- मदुशंका
- दूसरा विकेट: स्टीव स्मिथ (0), विकेट- मदुशंका
- तीसरा : मिचेल मार्श (52), रनआउट
- चौथा विकेट: मार्नस लाबुशेन (40), विकेट- मदुशंका
- पांचवां विकेट: जोश इंग्लिस (58), विकेट- वेलालगे
यह भी पढ़ें – अफगानिस्तान की क्वालिटी स्पिनिंग ने डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रनों से हराया
श्रीलंका की लगातार तीसरी हार
वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंकन खेमा अभी तक अपना जीत का खाता नहीं खोल पाई है। लिहाजा आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी हार की हैट्रिक लग गई है । पहले साउथ अफ्रीका ने 102 रन से फिर पाकिस्तान ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। बता दें कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी कुशल मेंडिस ने की थी क्यूंकि दासुन शनाका चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस,मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।
श्रीलंका की प्लेइंग-11 : पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, चामिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालगे, महीष तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।