द लोकतंत्र: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार और ‘ब्राउन मुंडे’ फेम सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने अपने तीसरे बड़े टूर की घोषणा कर दी है। इस बार सिंगर देशभर के आठ बड़े शहरों में लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं। यह टूर दिसंबर 2025 से शुरू होगा और साल का सबसे बड़ा म्यूजिक एक्सपीरियंस माना जा रहा है।
मुंबई में कॉन्सर्ट के टिकट्स की कीमत
मुंबई में होने वाले एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट की टिकट प्राइस इस बार चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। जहां जनरल टिकट्स की शुरुआत 3,200 रुपये से होगी, वहीं उनका VVIP पैकेज 6.25 लाख रुपये का रखा गया है। इस पैकेज के तहत फैंस को शानदार सुविधाएं और स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
6.25 लाख रुपये वाले पैकेज में क्या मिलेगा?
VVIP पैकेज के तहत 15 लोगों के लिए क्रिस्टल टेबल दी जाएगी, जो ऊंचे व्यूइंग प्लेटफॉर्म और पार्शियल सिटिंग टेबल के साथ एक शानदार अनुभव देगा।
इसके अलावा इस पैकेज में कई एक्सक्लूसिव सुविधाएं भी शामिल हैं—
VVIP लेन से अलग एंट्री
प्राइवेट वॉशरूम
गौरमेट फूड सर्विस
8 प्रीमियम बॉटल्स, 24 बीयर बॉटल्स और 24 एनर्जी ड्रिंक्स
यानी म्यूजिक के साथ-साथ फैंस को लग्जरी ट्रीटमेंट का भी पूरा आनंद मिलेगा।
कब और कहां होगा एपी ढिल्लों का ‘वन ऑफ वन टूर’?
एपी ढिल्लों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस टूर का शेड्यूल शेयर किया है। टूर की शुरुआत 5 दिसंबर को अहमदाबाद से होगी। इसके बाद सिंगर अलग-अलग शहरों में फैंस से जुड़ेंगे।
7 दिसंबर – दिल्ली-एनसीआर
12 दिसंबर – लुधियाना
14 दिसंबर – पुणे
19 दिसंबर – बेंगलुरु
21 दिसंबर – कोलकाता
26 दिसंबर – मुंबई
28 दिसंबर – जयपुर
टिकट सेल्स कब से?
इस टूर की अर्ली बर्ड टिकट सेल्स वीज़ा कार्ड होल्डर्स के लिए 26 सितंबर से बुक माय शो (BookMyShow) पर शुरू हो चुकी है। जबकि जनरल पब्लिक के लिए टिकट सेल्स 28 सितंबर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगी।
फैंस में जबरदस्त उत्साह
एपी ढिल्लों भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने अनोखे अंदाज और ग्लोबल फैनबेस के लिए जाने जाते हैं। उनके गाने युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं। ऐसे में उनके इस टूर को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि मुंबई का शो इस बार सबसे ज्यादा चर्चाओं में है, जहां VVIP टिकट की कीमत ने सबका ध्यान खींचा है।
एपी ढिल्लों का ‘वन ऑफ वन टूर इंडिया 2025’ न सिर्फ एक म्यूजिक शो बल्कि लग्जरी और एंटरटेनमेंट का भी कॉम्बिनेशन है। अगर आप भी इस अनुभव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो टिकट्स जल्दी बुक करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।