National Sports

World Cup 2023 : कोहली की ‘विराट’ पारी से जीता भारत, जडेजा ने जड़ा ‘जीत का चौका’

India vs New Zealand

द लोकतंत्र : आईसीसी World Cup 2023 के 21वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की यह लगातार पाँचवी जीत है और इसी के साथ भारत अंकतालिका में टॉप पर पहुँच गया है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन का लक्ष्य रखा था। विराट कोहली की शानदार 95 रनों की शानदार पारी के दम भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

World Cup 2023 अंक तालिका में टॉप पर भारतीय टीम

कीवी टीम को 4 विकेट से हराने के बाद भारत ने अंकतालिका पर अपनी बादशाहत कायम कर ली। लगातार 4 मैच जीतकर न्यूजीलैंड की टीम अंकतालिका में टॉप पर थी लेकिन भारत ने कीवी टीम का गुरूर तोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस मुकाबले में उतरने से पहले दोनों ही टीम के पास 4 मैच में 4 जीत थी।

World Cup 2023 : शतक से चूके कोहली लेकिन अपने विराट प्रदर्शन से जीत लिया दर्शकों का दिल

चेजमास्टर विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। हालांकि किंग कोहली अपने शतक से चूक गए और 95 रन पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ने के चक्कर में ग्लेन फिलिप्स को कैच थमा बैठे। कोहली इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के रिकार्ड की बराबरी करने से चूक गए लेकिन उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अबतक सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले बल्लेबाज बन रनों के मामले में टॉप पोजीशन ले ली है।

कीवीयों को हरा कर खत्म किया 20 साल का लंबा इंतजार

भारत ने धर्मशाला में इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर विश्वकप 2023 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत का 20 साल का लम्बा इंतजार खत्म हो गया। 2003 के बाद आईसीसी विश्वकप टूर्नामेंट में भारत न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई थी, लेकिन विराट की शानदार 95 रनों की पारी ने जीत के इस सूखे को खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या की भव्यता, सौंदर्यता और पवित्रता को और विस्तारित करने को लगभग तैयार है प्रभु श्रीराम का धाम

विश्वकप मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 273 रन बनाए थे। डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले तो बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं