Advertisement Carousel
Page 3

Jhanak Serial Rishi Role Change: अरिजीत तनेजा ने शो छोड़ा, राजवीर सिंह होंगे नए ऋषि

the loktantra

द लोकतंत्र : टीवी जगत के लोकप्रिय सीरियल ‘झनक’ ने हाल ही में अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। दर्शकों के जबरदस्त प्यार और प्रतिक्रियाओं के चलते इस शो का रनटाइम आधे घंटे से बढ़ाकर 45 मिनट कर दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि ऑडियंस ने इस सीरियल के किरदारों और कहानी के साथ गहरा कनेक्शन बनाया है। नए रनटाइम के साथ अब दर्शकों को डबल ड्रामा और डबल रोमांस का मज़ा मिलेगा।

लेकिन झनक फैंस के लिए एक बड़ी अपडेट भी सामने आई है। शो में ऋषि का किरदार निभाने वाले अरिजीत तनेजा ने शो को अलविदा कह दिया है। अरिजीत ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की वजह बताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से शो छोड़ने का निर्णय लिया। इस कदम के पीछे उनकी पर्सनल कमिटमेंट्स और शो के लंबे रनटाइम का कारण बताया गया।

अरिजीत तनेजा ने Times of India से बातचीत में कहा कि ऋषि की भूमिका में उन्होंने अद्भुत अनुभव लिया। उन्होंने टीम और सह-कलाकारों के साथ काम को बेहद सकारात्मक और यादगार बताया। हालांकि, कुछ प्रायोर कमिटमेंट्स के कारण उन्हें इस यात्रा को बीच में ही छोड़ना पड़ा।

अब ऋषि के किरदार की जिम्मेदारी राजवीर सिंह को सौंपी गई है। शो के प्रोड्यूसर ने बताया कि राजवीर इस किरदार को पूरी कुशलता और जोश के साथ निभाएंगे। राजवीर सिंह ने कहा कि यह भूमिका पाने के लिए वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने माना कि दर्शक अरिजीत और उनके प्रदर्शन की तुलना कर सकते हैं, लेकिन वे इस चुनौती को पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ निभाने को तैयार हैं।

राजवीर के साथ शो का नया अध्याय डबल एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है। दर्शकों को अब ऋषि का नया रूप देखने को मिलेगा और सीरियल की कहानी में नया रोमांच और ट्विस्ट जुड़ेंगे।

‘झनक’ के फैंस को अब नए ऋषि के साथ एडजस्ट करना होगा। अरिजीत तनेजा के जाने से शो में एक खालीपन जरूर होगा, लेकिन राजवीर सिंह इस किरदार में अपनी जान डालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो के बढ़े हुए रनटाइम और नए ट्विस्ट के साथ दर्शक अब और भी रोमांच और ड्रामा का आनंद उठा सकेंगे।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक