Advertisement Carousel
National

योगी सरकार का दिवाली बोनस, कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने की तैयारी

Yogi government's Diwali bonus: 8 lakh employees to get Rs 3,400-7,000 benefit

द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार के ऐलान के बाद प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों को 3400 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक बोनस मिलने वाला है। यह फैसला लगभग 8 लाख कर्मचारियों को राहत देगा और त्यौहार की खुशियां दोगुनी कर देगा।

वित्त विभाग ने शुरू की तैयारी

वित्त विभाग बोनस की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। बोनस वितरण के लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं और सरकार से इसकी औपचारिक सहमति ली जाएगी। इसके बाद आदेश जारी होगा, जिसकी संभावना अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक जताई जा रही है। एक बार आदेश जारी होने के बाद बोनस की रकम सीधे कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?

यह दिवाली बोनस न सिर्फ राजपत्रित राज्य कर्मचारियों बल्कि दैनिक वेतन भोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी मिलेगा। यानी स्थायी कर्मचारियों के साथ-साथ अस्थायी और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी भी इस लाभ से वंचित नहीं रहेंगे। सरकार की ओर से करीब 1000 करोड़ रुपये का बजट बोनस वितरण के लिए अलग रखा गया है, जिससे सभी पात्र कर्मचारियों तक यह लाभ पहुंचाया जा सके।

योगी सरकार के इस ऐलान के मुताबिक, कर्मचारियों को न्यूनतम 3400 रुपये और अधिकतम 7000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। यह राशि कर्मचारियों की श्रेणी और वेतनमान के आधार पर तय की जाएगी। सरकार का यह कदम त्योहारी सीजन में कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला है।

महंगाई भत्ता और राहत भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद

बोनस के अलावा सरकार की ओर से महंगाई भत्ता (DA) और राहत भत्ता (DR) में बढ़ोतरी की भी तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। इससे राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को और अधिक राहत मिलेगी।

दिवाली से पहले योगी सरकार का यह ऐलान कर्मचारियों के लिए डबल खुशी का तोहफा साबित होगा। एक ओर बोनस का लाभ मिलेगा, वहीं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से उनकी आय में इजाफा होगा। प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलने से सरकार और कर्मचारियों के बीच विश्वास और मजबूत होने की संभावना है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं