द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार के ऐलान के बाद प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों को 3400 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक बोनस मिलने वाला है। यह फैसला लगभग 8 लाख कर्मचारियों को राहत देगा और त्यौहार की खुशियां दोगुनी कर देगा।
वित्त विभाग ने शुरू की तैयारी
वित्त विभाग बोनस की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। बोनस वितरण के लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं और सरकार से इसकी औपचारिक सहमति ली जाएगी। इसके बाद आदेश जारी होगा, जिसकी संभावना अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक जताई जा रही है। एक बार आदेश जारी होने के बाद बोनस की रकम सीधे कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?
यह दिवाली बोनस न सिर्फ राजपत्रित राज्य कर्मचारियों बल्कि दैनिक वेतन भोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी मिलेगा। यानी स्थायी कर्मचारियों के साथ-साथ अस्थायी और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी भी इस लाभ से वंचित नहीं रहेंगे। सरकार की ओर से करीब 1000 करोड़ रुपये का बजट बोनस वितरण के लिए अलग रखा गया है, जिससे सभी पात्र कर्मचारियों तक यह लाभ पहुंचाया जा सके।
योगी सरकार के इस ऐलान के मुताबिक, कर्मचारियों को न्यूनतम 3400 रुपये और अधिकतम 7000 रुपये तक का बोनस मिलेगा। यह राशि कर्मचारियों की श्रेणी और वेतनमान के आधार पर तय की जाएगी। सरकार का यह कदम त्योहारी सीजन में कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला है।
महंगाई भत्ता और राहत भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद
बोनस के अलावा सरकार की ओर से महंगाई भत्ता (DA) और राहत भत्ता (DR) में बढ़ोतरी की भी तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। इससे राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को और अधिक राहत मिलेगी।
दिवाली से पहले योगी सरकार का यह ऐलान कर्मचारियों के लिए डबल खुशी का तोहफा साबित होगा। एक ओर बोनस का लाभ मिलेगा, वहीं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से उनकी आय में इजाफा होगा। प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलने से सरकार और कर्मचारियों के बीच विश्वास और मजबूत होने की संभावना है।